इंस्टाग्राम पर दूसरे के नाम से आइडी बनाकर भड़काऊ व अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में बुधवार को रोहनिया पुलिस ने आरोपित विकास गुप्ता को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में ¨हदुवादी संगठन के लोगों ने बीते दिनों मोहनसराय पुलिस चौकी का घेराव व प्रदर्शन किया था। इसके बाद रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मामले की जांच जब क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम ने शुरू की तो पता चला कि आरोपित विकास गुप्ता व राज खां उर्फ रजा मांगलिक आयोजनों में कैट¨रग के लिए वेटर सप्लाई करते हैं। इनके बीच साथ काम करने वाली लड़कियों से आपसी संबंधों को लेकर टीका टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद विकास ने अपनी एक मित्र लड़की का सिम लेकर राज को सबक सिखाने के उद्देश्य से उसके नाम से फर्जी आइडी बनाई और उससे भड़काने वाला पोस्ट डाला था।

पुलिस की पूछताछ में सोनभद्र के बरकोनिया रामपुर थानांतर्गत ¨सथम निवासी विकास ने बताया कि सबक सिखाने तथा अन्य वेटर लड़कियों को अपने साथ जोड़ने के उद्देश्य से ऐसा किया था।

Posted By: Inextlive