- छह अगस्त 2020 को मारपीट के दौरान युवक की हो गई थी मौत

- लोहता थाना क्षेत्र के लखमीपुर का मामला

- फरार अभियुक्तों के पते व आस पास के स्थानों पर नोटिस हुई चस्पा, कराई गई डुगडुगी/मुनादी

लोहता थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव में 6 अगस्त को हुई मारपीट की घटना में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मारपीट सहित हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं तीन लोग फरार चल रहे थे। अब फरार चल रहे तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को कार्यवाई की है। समय सीमा के अंदर न्यायालय में हाजिर न होने पर तीनों अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।

थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र के लखमीपुर गांव में 6 अगस्त 2020 को दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसमें 22 वर्षीय अजीत पटेल की मौत उपचार के दौरान हो गई थी। अजीत के पिता गौरी शंकर की तहरीर में 9 लोगों के खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन घमहापुर निवासी राम विलाश यादव, पुत्र सन्तराम उर्फ केशव यादव, लखमीपुर निवासी गणेश यादव, पुत्र देवनन्दन यादव और विवेक यादव उर्फ विक्की पुत्र दूधनाथ यादव निवासी महेशपुर थाना मंडुवाडीह फरार चल रहे थे। उनके विरूद्ध न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी द्वारा 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी की गई थी, जिसे शुक्रवार को उक्त अभियुक्तों के पते पर चस्पा कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के अंकित पते व आस पास के स्थानों पर चस्पा कर डुगडुगी/मुनादी कराई गई है। न्यायालय में 30 दिनों के अंदर हाजिर न होने पर उक्त अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive