-एमपी पुलिस पहुंची थी शिवपुर में वांछित को गिरफ्तार करने

-वांछित और उसके परिजनों ने किया पुलिस पर हमला

अपराधी और उनके परिजनों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि खाकी का खौफ भी उनमें नहीं रह गया। पुलिस पर हमला करने से भी हिचक नहीं रहे। नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपित को पकड़ने के लिए बुधवार को शिवपुर पहुंची मध्य प्रदेश की सिंगरौली पुलिस पर उसके परिवारीजन ने हमला कर दिया। इसमें दारोगा लाल साहब सिंह के साथ सिपाही दया शंकर घायल हो गए। हमलावरों ने वांछित को छुड़ाने व रिवाल्वर छीनने का भी प्रयास किया। घटना स्थानीय थाने के समीप हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर वांछित रमेश सिंह समेत उसके परिवार के छब्बन सिंह, अलकेंद्र सिंह, अमन सिंह, पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जख्मी दारोगा लाल साहब सिंह की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ बलवा, लूट, मारपीट, धमकी, हत्या का प्रयास व सरकारी काम में बाधा सहित अन्य आरोपों में शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

जारी हुआ गैरजमानती वारंट

¨सगरौली (मध्य प्रदेश) के मोरवा थाने में शिवपुर क्षेत्र की महेशनगर कालोनी में रहने वाले रमेश सिंह के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज है। गैर जमानती वारंट जारी होने पर रमेश को पकड़ने के लिए ¨सगरौली पुलिस कालोनी पहुंची। उसे गिरफ्तार कर पुलिस शिवपुर थाने लाई, जहां लिखा-पढ़ी की गई। इसी बीच वांछित के परिवारीजन थाने के पास मंदिर पर जुट गए। ¨सगरौली पुलिस उसको लेकर थाने से बाहर निकली थी कि परिवारीजन ने वाहन को घेरकर ईंट से हमला कर दिया। जिसमें दारोगा लाल साहब सिंह के मुंह, सिपाही दया शंकर के सिर में चोट लग गई। हमला करने के साथ परिवारीजन ने रमेश को छुड़ाने व रिवाल्वर भी छीनने का प्रयास किया। थाने के समीप घटना की जानकारी होने पर आनन-फानन पहुंची शिवपुर पुलिस ने हमला करने वालों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वांछित को पकड़ने एमपी से पुलिस की टीम आई थी। उसे पकड़ कर ले जाते समय थाने के समीप वांछित के परिवारीजन ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दारोगा व सिपाही घायल हुए हैं। उनका उपचार कराया गया।

Posted By: Inextlive