डेंगू और वायरल फीवर से बचे तो लीवर में अटके
कोरोना काल के बाद युवाओं में लीवर की समस्या के सबसे अधिक मामले आ रहे सामने डीडीयू और कबीर चौरा मंडलीय हॉस्पिटल की ओपीडी में रोज आ रहे सैकड़ों पेशेंट
वाराणसी (ब्यूरो)। दस साल का रिकार्ड तोड़ते हुए इस साल नवम्बर के आखिर तक डेंगू और वायरल फीवर का अटैक रहा है। इसके अटैक से लोग अभी तक ऊबर भी नहीं पाये थे कि लगन के सीजन की दावत ने लोगों के लीवर पर काम का भार बढ़ा दिया। वर्ष 2019 में आए कोरोना ने भी लोगों के लीवर पर हमला बोला था। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए काफी लोगों के लीवर में दिक्कत आई थी। इस पर डॉक्टर्स ने रिसर्च भी किया था। अब एक बार फिर हॉस्पिटल्स में लीवर की समस्या से संबंधित मरीजों के आने का क्रम शुरू हो गया है। इस समय आ रहे मरीजों में अपच के साथ बदहजमी की शिकायत सामने आ रही है.
रोज आ रहे सैकड़ों पेशेंटशहर के डीडीयू और कबीरचौरा मंडलीय हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार रोज लीवर की समस्या को लेकर 200 से 250 तक पेशेंट पहुंच रहे हैं। जांच में सामने आ रहा है कि इनके लीवर में किसी ना किसी प्रकार का संक्रमण है.
लीवर में संक्रमण के लक्षण - लीवर संक्रमित होने पर नहीं लगती है भूख - आती हैं खट्टी डकारें - पेशाब में पीलापन बढ़ जाता है - कमजोरी महसूस होती है - लगातार उल्टी महसूस होती है- नींद भी ठीक से नहीं आती
- दिनभर थकान महसूस होती है - शरीर में सुस्ती बनी रहती है - तेजी से वजन घटने लगता है - पेट के दाहिने हिस्से में दर्द महसूस होता है लीवर की समस्या में इन्हें खाने से बचें - तेल मसाले वाली चीजों को खाने से बचें - लीन या व्हाइट मीट खाने से बचने का प्रयास करें - फुल फैट चीज, योगर्ट, रेड मीट, ताड़ या नारियल के तेल का सेवन न करें - कैंडी, रेगुलर सोडा जैसे बहुत ज्यादा शुगर वाली चीजें खाना बंद कर दें लीवर की समस्या में इनका करें सेवन - ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थो का सेवन करें - कार्बोहाइट्रेट एवं वसा युक्त फलो का ज्यादा सेवन करें - ओआरएस घोल का नियमित सेवन करें - हरी एवं पत्तेदार सब्जियो का सेवन करें - पतली पीली दाल का सेवन करें - दही एवं छाछ का भरपूर सेवन करें ओपीडी का हाल डीडीयू में रोज लीवर के पेशेंट- 130 कबीरचौरा मंडलीय हॉस्पीटल में रोज लीवर के पेशेंट- 160 लीवर की समस्या से पीडि़त पेशेंट को सबसे पहले अपने खान-पान में सुधार करना चाहिए। इसके पश्चात फौरन डाक्टर्स की सहायता लेनी चाहिए. आरके सिंह, सीएमएस, डीडीयूसभी हास्पिटल को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा और समस्त जांचों को सम्पादित करवाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। दवाओं की प्रचुरता भी सुनिश्चित की गई है, जिससे किसी भी नागरिक को कोई परेशानी ना हो.
संदीप चौधरी, सीएमओ, वाराणसी