-एनईआर वाराणसी डिवीजन के मंडुआडीह में औषधीय पौधों का हुआ रोपण

- संस्थाओं एवं विद्यालयों के साथ मिलकर पर्यावरण संबंधित विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रेलवे के कोचिंग डिपो से अब आयुर्वेदिक दवाइयों का भी उत्पादन होगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डिवीजन में शनिवार को इकोसिस्टम रेस्टोरेशन विषय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने मंडुआडीह कोचिंग डिपो स्थित नवनिíमत आयुष उद्यान का उद्घाटन किया। इसके बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार तथा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कालिका सिंह ने नवनिíमत उद्यान में औषधीय पौधे रोपित किया तथा औषधीय पौधों के गुणों को कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में रेलवे कर्मचारियों के बीच जागरूकता पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एसपी श्रीवास्तव सीनियर, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी सीनियर तथा कोचिंग डिपो अधिकारी शैलेश सिंह मौजूद रहे। इसके अलावा वाराणसी डिवीजन के प्रमुख स्टेशनों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वच्छता शपथ ग्रहण कर तथा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

यात्रियों में बांटा गया पौधा

वाराणसी मंडल के विभिन्न यूनिटों, कारखानों, डेमू शेड एवं प्रशिक्षण केंद्र द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं एवं विद्यालयों के साथ मिलकर पर्यावरण संबंधित विषयों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों को पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ पौधों का वितरण किया गया। यांत्रिक विभाग वाराणसी मंडल द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल के स्टेशन पर्यवेक्षकों के लाभार्थ प्रेजेंटेशन आयोजित किया गया। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में कई बदलाव किए हैं। कुछ विकास कार्य प्रस्तावित भी है।

Posted By: Inextlive