बलिया: कस्बा में धरम टाकीज के निकट में संचालित जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर के संचालक 300 ग्राहकों का 20 लाख रुपये लेकर भाग गया है. रविवार को आक्रोशित महिलाएं कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी हैं.


वाराणसी (ब्यूरो)बलिया: कस्बा में धरम टाकीज के निकट में संचालित जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर के संचालक 300 ग्राहकों का 20 लाख रुपये लेकर भाग गया है। रविवार को आक्रोशित महिलाएं कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी हैं। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। आरोप है कि महिलाओं को ऋण स्वीकृत करने के नाम पर जमानत राशि जमा कराई थी। कार्यालय में ताला बंद कर कंपनी के लोग भाग गए हैं।

ग्राहकों ने बताया कि जन आस्था इंडिया निधि लिमिटेड जौनपुर ने अपना प्रधान कार्यालय बैरिया में खोल रखा था। रामगढ़, रुद्रपुर, बेलहरी, छेड़ी, छाता, छितौनी सहित आसपास के गांव के अलावा सीमावर्ती बिहार के 300 लोगों का खाता खोलकर लोन के लिए पैसा जमा कराया था। पीडि़तों ने बताया कि समूह के माध्यम से ऋण देने के लिए फाइनेंस कंपनी के संचालक ने 3200 जमा करने पर एक लाख, छह हजार जमा करने पर दो लाख, बारह हजार जमा करने पर पांच लाख रुपये जमा कराए थे। 300 से अधिक लोगों ने जमानत राशि जमा की थी। संचालक कार्यालय में ताला बंद कर एक सप्ताह से लापता है। कार्यालय में लगा बोर्ड भी गायब है। थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभी ठगी के शिकार लोगों की संख्या लगभग 300 बताई जा रही है। उनके हिसाब से मानें तो 20 लाख रुपये लेकर फाइनेंस कंपनी का संचालक फरार हुआ है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Posted By: Inextlive