- तालिबान में हमले को देखते हुए देश के कई हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट जारी हुआ है, सुरक्षा को लेकर अलर्ट हुआ एयरपोर्ट मैनेजमेंट

वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विजिटर पास पर रोक लगाने के साथ ही यात्रियों की गहनता से जांच शुरू हो गई है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन एंड सिक्योरिटी (बीसीएएस) के निर्देश पर एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट हो गया है। टíमनल मैनेजर कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

मालूम हो कि तालिबान में हमले को देखते हुए देश के कई हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस सूची में पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के चलते वाराणसी एयरपोर्ट को भी शामिल किया गया है। बीसीएएस नई दिल्ली की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देश के व्यस्ततम हवाईअड्डों को अति संवेदनशील करते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाए। पास पर रोक लगाने के साथ ही सभी यात्रियों की जांच की जाय। इस आदेश के बाद विमान से आगमन व प्रस्थान करने वाले सभी यात्रियों की गहनता से जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive