गर्मी के बढऩे से लोगों को परेशानी रात में उमस नहीं छोड़ रहा सताने का कोई मौका कबीरचौरा के मंडलीय हास्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती पेशेंट भी परेशान

वाराणसी (ब्यूरो)शहर में गर्मी और उमस का सितम जारी है। पिछले एक सप्ताह से तीखी धूप और गर्म हवाओं के कारण गर्मी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार दिन चढ़ते ही तीखी धूप और उमस ने एक बार शहरवासियों का मूड खराब कर रख दिया। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसमी दशाओं ने साथ दिया तो धूल भरी आंधी के साथ ही हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं.

शुक्रवार को मैक्सिमम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह हल्के बादल दिखे तो लगा कि दिन में कुछ इसी तरह का मौसम रहेगा, लेकिन अन्य दिनों की तुलना में धूप बहुत तेज रही। इतना ही नहीं दोपहर तो हीट वेव वालों दिनों तरह तपकर ही भीषण गर्मी एहसास करा रहे थे। भीषण गर्मी और उमस के बीच दिन में चलने वाली हवा भी मानो आंच और तपिश के साथ चल रही हो। तीखी धूप और उमस से बचने के लिए लंका, गोदौलिया, गंगा घाट, पार्क, कैंट, रोडवेज सेमत अस्पताल परिसर में पब्लिक धूप से बचने की जुगत में रही.

बर्न वार्ड के पेशेंट परेशान

हीट वेव और उमस के चलते आम नागरिकों को दिक्कत तो हो ही रही है। साथ ही कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती पेशेंट को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनके तीमारदारों को भा मौसम के ठंडा होने का इंतजार है ताकि जल्दी से इनके घाव भरे और राहत महसूस करें.

अभी तो गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैैं, लेकिन लोग धैर्य बनाएं रखेंगे तो आगामी 22 मई के बाद मौसम का रूख नरम हो सकता है। मानसून धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। इस वजह से यहां एक पश्चिमी विक्षोभ बनने की भी संभावना है। लिहाजा, अगले सप्ताह से धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी के भी आसार हैं.

प्रोएसएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Inextlive