बनारस में जितनी संख्या में लोग स्लॉट बुक कर रहे हैैं. उससे आधे भी वैक्सीनेशन के लिए नहीं पहुंच रहे हैैं. इसकी वजह कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था है. इसके परिणाम भी सामने आ गए हैैं. जहां बनारस एक सप्ताह पहले 15वें पायदान पर था. वह एक दिन में गिरकर माइनस बीस -20 पायदान में पहुंच गया है. ये सरकारी रिपोर्ट के जारीआंकड़े बताते हैैं.

वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में 24 अक्टूबर को दूसरी डोज को लेकर लोगों ने स्लॉट बुक करने में जमकर उत्साह दिखाया। लगभग 3 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए बुकिंग कराई। लेकिन वैक्सीन सेंटर तक कुछ लोग ही पहुंचे। ये आंकड़ा स्लॉट बुक की तुलना में बहुत कम है। इन आंकड़ों को राज्य सरकार ने सभी जिलों के साथ जारी किया है। इसके मुताबिक प्रदेश में बनारस 20 पायदान नीचे गिर गया है। जबकि पिछले सप्ताह यानी 17 से 23 अक्टूबर की रिपोर्ट में बनारस 15वें पायदान ऊपर था। उम्मीद जताई जा रही थी कि अगली रैकिंग में टॉप फाइव में शामिल होगा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सुस्त रवैये के चलते -20 रैैंक में पहुंच गया। इसके पीछे की वजह स्वास्थ्य विभाग अब तक नहीं ढूंढ सका है।

सेंटरों में नहीं पहुंच रहे लोग
भले ही स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन के लिए लोगों तक अपनी पहुंच बनाने का दावा कर रहा हो, लेकिन उनके आंकड़े ही ये साबित कर रहे हैैं वैक्सीनेशन के लिए आतुर लोग भी वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैैं। इसके पीछे के कारणों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

ये हो सकता है कारण
बताया जा रहा है कि लोग अपने कई मोबाइल से स्लॉट बुक कर देते हैैं। टीकाकरण सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर की ओटीपी से होता है। ऐसे में दूसरे नंबर से बुक स्लॉट की संख्या दर्ज रहती है। अगर इसे कैंसिल कर दिया जाए, तो ये समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।

सरकार ने जारी किया आंकड़ा
राज्य सरकार ने प्रदेश के 75 जिलों के कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के आंकड़े जारी किए। इसमें 17 से 23 अक्टूबर और सिर्फ एक दिन 24 अक्टूबर की समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार की। इसमें दूसरी डोज के लिए बुक स्लॉट और वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। इस रिपोर्ट के मुताबिक पहले सप्ताहिक रिपोर्ट में बनारस की रैैंक 15वीं थी। वहीं 24 अक्टूबर को -20 पहुंच गई।

कहते हैं सीएमओ वीवी सिंह
फस्र्ट डोज के आधार पर ही दूसरी डोज लग रही है। राज्य सरकार की ओर से इस पर कोई रैंकिंग जारी हुई है। इसकी जानकारी लेते हैैं।

Posted By: Inextlive