जयपुर उदयपुर गोवा से अधिक वाराणसी में हो रही शादियां गंगा किनारे नमो घाट पर बैंड बाजा संग आएगी बारात


वाराणसी (ब्यूरो)दुनिया के पटल पर धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी छाई है, जिसे काशी और बनारस के नाम से भी जाना जाता है। कुछ समय पहले डेस्टिनेशन व रॉयल वेडिंग के लिए राजस्थान के जयपुर और उदयपुर पहली पसंद थे, लेकिन अब बनारस हो गया है। जिस तरह राजस्थान अपने विशाल महलों और पैलेस के लिए जाना जाता है। उसी तरह गंगा घाट, क्रूज, गंगा आरती, विश्वनाथ धाम आदि वजहों से बनारस जाना जाता है। फेमस कपल्स से शुरू हुआ डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज इन दिनों आम लोगों के बीच पहुंच गया है। इसलिए बनारस में अब बड़ी-बड़ी पार्टियां हो रही हैं। इसके चलते बनारस के होटल, लॉन और रिजॉर्ट सब बुक हो चुके हैं। शहर में पांच सितारा होटलों में बुकिंग फुल है। इसमें ज्यादातर शादियों के लिए ही बुकिंग हुई है। कुछ साल पहले मुकेश-नीता अंबानी ने बनारस में शादी की सालगिरह मनाई थी.

60 शादियों की बुकिंग

बनारस की हवा में ही धर्म व संस्कृति झलकती है। यहां की खूबसूरती में शामिल होने के लिए न सिर्फ भारत के बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां जरूर आते हैं। अगर हम बात करें बॉलीवुड सेलीब्रिटीज की तो वे भी अपनी शादी के लिए रॉयल राजस्थान को ही चुनते हैं, लेकिन इसमें अब बनारस भी शामिल हो गया है।

बनारस बना नंबर वन

जयपुर, गोवा, उदयपुर को छोड़ लोग अब बनारस में सात फेरे लेने को तरजीह दे रहे हैं। इसकी वजह से काशी डेस्टिनेशन वेडिंग में नंबर वन बन गई है। इवेंट कंपनियों की मानें तो 13 दिसंबर तक 60 शादियों के लिए बुकिंग हुई है।

चार्टर्ड प्लेन भी बुक

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कैंटोनमेंट से लेकर घाट किनारे तक के होटलों की बुकिंग की गई है। रायल वेडिंग के लिए भी लोग काशी को ही पसंद कर रहे हैं। दिल्ली और मुंबई से 15 चार्टर्ड प्लेन डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बुक हुए हैं। इसमें छह से सात शादियां ऐसी हैं, जिनमें करोड़ों रुपये खर्च होंगे।

नमो घाट पर सात फेरे

बनारस में डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बढऩे के बाद नमो घाट पर आने वाले दिनों में बैंड बाजा संग बारात भी आएगी। नवनिर्मित नमो घाट को शादी समारोह के साथ ही ओपन सेमिनार सहित अन्य आयोजनों के लिए ओपन एयर थियेटर के रूप में उपयोग करने की योजना है।

नमो घाट की बुकिंग

कुछ आयोजनों के लिए नमो घाट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। स्कल्पचर के सामने बने स्टेज और स्टेयर सहित सामने की जगह आयोजन के लिए दी जा रही हैं। नमो घाट पर होने वाले सरकारी आयोजनों का भी किराया लिया जाएगा। आगामी दिनों में होने वाले काशी तमिल संगमम के लिए बकायदा घाट की बुकिंग कराई गई है। इससे पहले 27 नवंबर को देव दीपावली के आयोजन के लिए पर्यटन विभाग ने स्मार्ट सिटी से इस घाट की बुकिंग कराई थी.

थीम बेस्ड शादियां

काशी के घाट और गंगा आरती डेस्टिनेशन वेडिंग को रॉयल बना रही हैं। यही वजह है कि कई शादियों की थीम भी इन्हें रखा गया है। कई शादियों के लिए क्रूज बुक किए गए हैं। काशी के मनोरम गंगा घाटों की छटा के साथ गंगा आरती से शादियों को रॉयल बनाने की तैयारी है। इसके अलावा होटलों में होने वाली शादियों के डेकोरेशन की थीम में भी खास तौर से घाट और गंगा आरती को शामिल किया जा रहा है.

काशी की ऐतिहासिक धरोहरों के सौंदर्य, काशी विश्वनाथ धाम, गंगा किनारा और सुबह ए बनारस की क्रूज से सैर, घाट किनारे महलनुमा होटल, ये सभी काशी में डेस्टिनेशन वेडिंग में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं। इसलिए शादी के लिए काशी की ओर लोग आकर्षित हो रहे हैं.

जयंत जायसवाल, नाइन टी वेब इवेंट एंड टे्रवेल

शादियों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए लोग क्रूज की बुकिंग करा रहे हैं। यह काशी और पर्यटन के लिहाज से बहुत अच्छा है। नवंबर के बाद दिसंबर में भी सांस्कृतिक आयोजन के लिए भागीरथी के अलावा क्रूज की बुकिंग हुई है.

विकास मालवीय, निदेशक अलकनंदा क्रूज

Posted By: Inextlive