वाराणसी में कोरोना की तीसरी लहर से शुक्रवार को पहली मौत हुई. बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में दो दिन पहले ही युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिली थी. युवक पहले से ही गंभीर बीमारी की चपेट में था जिसे कुछ दिन पहले ही बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया था. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसे बीएचयू के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया था. इस बीच शुक्रवार को कोरोना के 624 केस मिलने के बाद एक बार फिर पॉजिटिविटी रेट का ग्राफ बढ़ गया है.

वाराणसी (ब्यूरो)कोविड रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी लहर में वाराणसी में पहली बार शुक्रवार को 10 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए। तीसरी लहर में अब तक 416 मरीजों को एडमिट किया गया है। अस्पतालों में अचानक अधिक मरीजों के आने से स्थिति चिंताजनक बन गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना पिक पर है। इसलिए पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है। प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

पॉजिटिविटी बढ़कर 8.54
वाराणसी में पॉजिटिविटी रेट और रिकवरी रेट के ग्राफ में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को शहर का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.54 पर पहुंच गई। संक्रमित लोगों में कफ, सर्दी, खांसी और बुख़ार के लक्षण मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रिकवरी रेट 52.19 है।

21 जनवरी को ये रहा हाल
नए केस मिले - 624
एक्टिव केस - 3881
मौत - 01
कोविड जांच - 7305
सैंपल कलेक्ट - 5940
निगेटिव रिजल्ट - 6320
टोटल पॉजिटिविटी रेट - 8.54
रिकवरी रेट - 52.19
अस्पताल में भर्ती - 10
अस्पतालों मेें बेड उपलब्ध - 416
होम आइसोलेट से रिकवरी - 610


पिछले पांच दिनों में ऐसे बढ़े केस
17 जनवरी - 521
18 जनवरी- 629
19 जनवरी - 634
20 जनवरी - 518
21 जनवरी - 624

Posted By: Inextlive