1.4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42.8 तक जा पहुंचा बनारस का तापमान 28 से 31 किमी प्रति घंटा के वेग से चली तीव्र गर्म हवाओं ने झुलसाया

वाराणसी (ब्यूरो)टेंपरेचर का टार्चर जारी है। हीट वेव यानी लू की लपटों ने सोमवार को बनारस को झुलसाकर रख दिया। पश्चिम की ओर से आ रहीं 28 से 31 किमी प्रति घंटा के वेग से चली तीव्र गर्म हवाओं का नतीजा है कि अधिकतम तापमान 24 घंटों में ही 1.4 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। हालांकि न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस कम होकर 20.8 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा.

बनारस में गर्म हवाओं के प्रभाव से वातावरण की नमी 44 फीसद रही, जो घटकर न्यूनतम नौ फीसद तक जा पहुंची। पूरे दिन आसमान से बरसती आंच और अंगारे लिए चलती हीट वेव जैसी जलती हवाओं के इस मौसम में लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। इसकी वजह से लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। यही कारण रहा कि सुबह से लेकर शाम के पांच बजे तक तेज धूप के चलते सड़कों पर लोगों की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही जो शाम होते ही अचानक बढ़ गई और हर ओर जाम लगने लगे.

स्टूडेंट्स भी परेशान

बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को भी भीषण गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी हीट वेव चलने का अलर्ट सही साबित हो रही है। सुबह दस बजे के बाद धूप दिन चढऩे के साथ वातावरण को गर्माने लग रही है। दोपहर बाद तो धूप की तासीर असहनीय हो जा रही है। इससे राहगीरों, नागरिकों और स्कूल स्टूडेंट्स समेत सभी के तीखी धूप से पसीने छूटने लगे.

बर्दाश्त से बाहर होगी तपन

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मौसम के मिजाज में लगातार चेंजेज होने से अब वातावरण की तपन बर्दाश्त से बाहर होने लगी है। दिन में धूप का असर भी हो रहा है और शुष्क हवाओं का दौर भी नजर आ रहा है। बनारस में फिलहाल बादलों की एक्टिविटी न के बराबर है। एक अप्रैल से लू भी शहर में धमा-चौकड़ी मचाने लगेगी। लिहाजा, नागरिक, लू से निबटने के इंतजाम कर लें.

Posted By: Inextlive