रेडियो सिटी और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के कैंपेन में हेलमेट वितरण के साथ दिलाई गई शपथ

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की मुहिम रंग लाई। 10 दिन तक चले 'सेफ्टी फस्र्ट-हेलमेट मस्टÓ कैंपेन ने बनारसियों को अवेयर किया। लोग अपनी सुरक्षा और कानून के पालन के लिए सजग हुए। ऑनग्राउंड एक्टिविटीज के तहत मलहदिया चौराहा, लहुराबीर चौराहा, अंधरा पुल, पहडिय़ा, पांडेयपुर चौराहा, चौकाघाट आदि स्थानों पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम उतरी तो ट्रैफिक पुलिस के अफसर और जवान भी साथ रहे। चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके बाद लोग खुद संकल्प लेते दिखे कि अब बिना हेलमेट दुपहिया वाहन नहीं चलाएंगे।

बताया हेलमेट क्यों जरूरी

कैंपेन के दौरान हमने लोगों को बताया कि हेलमेट क्यों जरूरी है। हेलमेट किस तरह से सुरक्षा करता है। हेलमेट न पहनने के दौरान हुए एक्सिडेंट्स में कितने परिवारों ने अपनों को खोया या फिर सीरियस इंजरी की वजह से कितने लोगों को महीनों अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

पीडि़त परिवारों का दर्द बांटा

इन परिवारों के दर्द को हमने अपने पाठकों तक पहुंचाया। हमारे साथ जुड़े स्पाइन, न्यूरो और ऑर्थो सर्जन्स ने भी शहरियों को अवेयर किया। यह बताया कि हेलमेट के बिना टूव्हीलर चलाने के क्या-क्या जोखिम हैं और कितना बड़ा नुकसान हो सकता है। लोग यह भी जान सके कि हेलमेट लगाने के कितने फायदे हैं। हमारे एक्सपर्ट ने बताया कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के साथ आपके लुक को कैसे बेहतर करता है। हेलमेट कितनी तरह के होते हैं और किस हेलमेट के क्या फायदे हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने किया सहयोग

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का यह कैंपेन लगातार प्रिंट और डिजिटल मीडिया के साथ और रेडियो सिटी पर ब्रॉडकास्ट हुआ। 10 दिन में करीब 1 हजार लोग अभियान से जुड़े। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी डीके पुरी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर पंकज कुमार तिवारी के साथ टीम जुटी रही। जगह-जगह उन लोगों को हेलमेट बांटे गए, जो बिना हेलमेट निकले थे। हेलमेट वितरण में वाराणसी व्यापार मंडल के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। इसके अलावा सुरभि चैरिटेबल ट्र्स्ट व अशोका इंस्टीट्यूट और ईगल ऑटामोबाइल्स व वेगा कंपनी ने सहयोग किया.

Posted By: Inextlive