शहर की सड़कों पर दिसंबर से 11 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके लिए रोडवेज और नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बसों के लिए मिर्जामुराद में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण तेजी से चल रहा है. 5 दिसंबर से शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा.

वाराणसी (ब्यूरो)। शहर में कुल 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है, लेकिन पहले चरण में करीब 11 बसों का संचालन शुरू होगा। लखनऊ में पीएम ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को वाराणसी के रवाना कर दिया था, जो राजातालाब स्थित महिला महाविद्यालय में खड़ी है। चार्जिंग स्टेशन शुरू होते ही इन बसों को चार्ज कर सड़कों दौड़ाया जाएगा।

मेनटेंनेस दिखेगी निजी कम्पनी
वाराणसी में दिसंबर से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद बसों की सर्विस, चार्जिंग प्वाइंट के रखरखाव की जिम्मेदारी निजी संस्था की होगी। आरएम के अनुसार ई बस सहित चार्जिंग प्वाइंट में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसके मरम्मत सहित रखरखाव की जिम्मेदारी निजी संस्था की होगी।

चालक होंगे नियुक्त
शहर को 50 इलेक्ट्रिक बसें मिलनी है। हालांकि पहले चरण में 11 बसों से संचालन शुरू होगा। इन बसों के लिए चालक की नियुक्त निजी संस्था द्वारा की जाएगी। ऐसे में 11 बसों के लिए करीब 30 चालकों की नियुक्ति होगी। समय-समय पर बसों के संचालन के दौरान चालकों में बदलाव किया जाएगा।

परिवहन निदेशालय ने की समीक्षा
जिले में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारियों को लेकर गुरुवार शाम परिवहन निदेशालय के अपर निदेशक ने कार्यदायी संस्था के साथ वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग के जरिए समीक्षा की। तैयारियों से नाखुश अपर निदेशक ने कार्यदायी संस्था पर नाराजगी जताई। पीएम के कार्यक्रम से पूर्व 30 नवंबर तक हरहाल में मिर्जामुराद में प्रस्तावित ई-बस चार्जिंग स्टेशन तैयार करने का निर्देश दिया। वाराणसी प्राथमिकता में है लेकिन ई-बस संचालन की तैयारियां संतोषजनक नहीं है। उन्होनें प्रशासनिक अधिकारियों को अतिशीघ्र शहर में भी स्थान तलाशने और चार्जिंग स्टेशन तैयार करने का भी निर्देश दिया।


दिसंबर के पहले सप्ताह से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। 30 नवंबर तक मिर्जामुराद में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण होते ही परिवहन निदेशालय को अवगत कराया जाएगा। हालांकि बसों के संचालन के लिए तैयारी पूरी की जा रही है।
-केके तिवारी, आरएम रोडवेज

Posted By: Inextlive