- जिले में 39177 कैंडीडेट्स के लिए बनाये गये हैं 86 सेंटर्स

अप्रैल में ही होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा अब नौ अगस्त को होने जा रही है। कोरोना के चलते एग्जाम डेट को कई बार टाला जा चुका है। फाइनली नौ अगस्त को इसका एग्जाम शहर के अलग-अलग सेंटर्स पर होगा। दो शिफ्ट में होने वाले इस एग्जाम में बाराणसी में 39177 परीक्षार्थियों के लिए 86 केंद्र बनाए गए हैं। एडमिट कार्ड दो दिनों के भीतर परीक्षा आयोजक संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड होने की संभावना है। परीक्षा केंद्रों से कोविड-19 के मानकों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

सबकी होगी थर्मल स्क्रीनिंग

परीक्षार्थियों मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। बैगर मास्क के परीक्षार्थियों केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केंद्रों से लेकर अभ्यर्थियों के बैठने की जगह तक को सैनिटाइज किया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। अगर किसी अभ्यर्थी के शरीर का तापमान अधिक भी पाया जाता है तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। इसके स्थान उसे अलग कक्ष में बैठाया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थियों के लिए पांच कक्ष सुरक्षित रखे जाएंगे। वहीं सैनिटाइजर की व्यवस्था केंद्रों को करनी होगी। परीक्षार्थियों को मानक के अनुसार दो गज की दूरी पर बैठाने का निर्देश है। वहीं शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के लिए पांच अधिकारियों की टीम बनाई गई है। इनमें क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस, नोडल समन्वयक पर्यवेक्षक शामिल हैं।

Posted By: Inextlive