-संचालकों ने संस्थान में क्लासेस संचालित करने को किया भिक्षाटन

एक तरफ मॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम व जिम खुल चुके हैं तो वहीं कोचिंग संस्थान अब भी बंद हैं। उनको खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। वहीं बैंकों से ऋण लेकर खुले तमाम कोचिंग संस्थान बहुत परेशान हैं। इसको लेकर सोमवार को कोचिंग संघ के संचालकों ने भिक्षाटन किया। संचालकों ने कहा कि कोचिंग संस्थानों से कई शिक्षित बेरोजगारों की रोजी-रोटी चल रही है। कई कोचिंग सेंटर किराये पर संचालित किए जा रहे हैं। कोरोना काल में कई महीने से बंद कोचिंग सेंटरों के संचालकों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। किराया, बैंक ऋण की किस्त, स्टाफ का वेतन और अन्य खर्चो के भुगतान को लेकर कोचिंग संचालन परेशान हैं। यदि अब भी कोचिंग खोलने की अनुमति नहीं मिली तो कोचिंग संस्थानों का अस्तिव पूरी तरह से समाप्त होना तय है। कहा कि अब कोरोना संक्रमण के केसों में कमी आई है तो उन्हें भी सेंटर खोलने की मंजूरी मिलनी चाहिए। कोचिंग सेंटर खुलते हैं तो वे बच्चों की सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों का ख्याल रखा जाएगा। भिक्षाटन करने वालों में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, प्रशांत पांडेय, सुजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive