नान इंटरलाङ्क्षकग कार्य में उजागर हुई घोर लापरवाही पर्यवेक्षण पर उठे सवाल तीन घंटे तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन डीआरएम ने जांच का दिया निर्देश

वाराणसी (ब्यूरो)शिवपुर स्टेशन पर मंगलवार को दो बजकर 20 मिनट पर जैसे ही बेगमपुरा एक्सप्रेस पहुंची, उसी दौरान ट्रैक पर पड़े लोहे के टुकड़े से टकरा गई। इससे ट्रैक की डाउन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। लोको पायलट और परिचालन विभाग की सजगता से ट्रेनें रोक दी गईं। वरना किसी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता था। इस दौरान तीन घंटे तक शिवपुर स्टेशन पर डाउन लाइन से परिचालन बाधित रहा। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने संयुक्त समिति को जांच का निर्देश देकर कार्रवाई की बात की है। शिवपुर स्टेशन पर यार्ड रिमाडङ्क्षलग के अंतर्गत गुड्स साइङ्क्षडग पर निर्माण हो रहा है.

पौने दो घंटे तक ब्लाक

अधूरे कार्य को अंतिम रूप देने के लिए चौथे दिन 12 बजकर पांच मिनट से एक बजकर 50 मिनट तक ब्लाक लेकर कार्य किया गया। काम समाप्त होने के बाद मजदूर बेतरतीब तरीके से लगभग दस फीट लोहे के टुकड़े को ट्रैक पर ही छोड़ गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडीआरएम लालजी चौधरी, निदेशक गौरव दीक्षित सहित इंजीनियङ्क्षरग विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मरम्मत कार्य शुरू हुआ.

आउटर पर खड़ी यह ट्रेनें हुई लेट

इस घटना के चलते इंदौर-पटना एक्सप्रेस खालिसपुर में रोक दी गई। कोटा-पटना एक्सप्रेस को जलालगंज और फरक्का एक्सप्रेस को सरकोनी स्टेशन पर ही रोक दिया गया। तीन मालगाडिय़ों को प्रारंभिक स्टेशन पर ही रोक दिया गया। वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी कैंट स्टेशन पर ही खड़ी रही। उधर वाराणसी-जाफराबाद, जौनपुर, सुल्तानपुर, अकबरपुर, अयोध्या सहित विभिन्न रूट पर काशन देकर ट्रेनें चलाई गईं.

कार्य में इस तरह की लापरवाही गंभीर है, जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मरम्मत कार्य पूरा होने पर डाउन लाइन पर शाम पांच बजकर 37 मिनट पर बेगमपुरा एक्सप्रेस को रवाना किया गया। इसके बाद धीरे-धीरे परिचालन बहाल किया गया.

सुरेश कुमार सपरा, डीआरएम, उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल

Posted By: Inextlive