- बीएचयू सिंहद्वार पर अनशन पर बैठे संविदाकर्मी

-पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

VARANASI

बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने पिछले तकरीबन पन्द्रह सालों से कार्य कर रहे जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग के करीब ब्0 संविदाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है। नाराज संविदाकर्मी बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन की कार्रवाई के विरोध में लंका स्थित सिंहद्वार पर अनशन पर बैठ गए हैं। इसके पहले रवीन्द्रपुरी स्थित पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय पर पहुंचकर मांगपत्र

सबके सामने रखी समस्या

बीएचयू द्वारा निकाले गए सभी संविदाकर्मी सुबह वीसी लाज पहुंचे। यहां उन्होंने कुलसचिव के सामने सारा मामला रखते हुए मांगपत्र सौंपा। इसके बाद पीएम के संसदीय कार्यालय पहुंचे। कहीं कोई ठोस सुनवाई नहीं हुई तो सभी कर्मचारियों ने धरने पर बैठने का निर्णय ले लिया। उनका कहना था कि वे क्भ् से ख्0 वर्षो से जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग में बतौर संविदाकर्मी कार्यरत थे। बीएचयू ने सभी को नजरअंदाज कर नई नियुक्तियां कर लीं। उनकी मांग है कि उन्हें बीएचयू द्वारा नियमित किया जाए और विभाग के चेयरमैन प्रभात कुमार को तत्काल निलंबित किया जाए। धरनारत कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं वे बीएचयू के मुख्यद्वार पर अनशन जारी रखेंगे। अनशन में मुख्य रूप से राम नारायण, तेज नारायण, मनोज कुमार, रमेश चंद तिवारी, राम सूरत, सुनील कुमार, अब्बास अली सहित सभी संविदा कर्मचारी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive