काशी हिंदू विवि के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टॉफ का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. शनिवार से लगातार धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ एमएस प्रो. केके गुप्ता की इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ ने कैंडल मार्च भी निकाला. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर आज से अनशन पर बैठने का ऐलान कर दिया है.

वाराणसी (ब्यूरो)। इमरजेंसी वार्ड के एक नर्सिंग स्टाफ ने एमएस प्रो। केके गुप्ता पर अभद्रता और क्षेत्रवाद का आरोप लगाया है, जिसके बाद से यह विवाद गहराता ही चला जा रहा है। उधर, इस मामले को सुलझाने के लिए कई बार डिप्टी एमएस प्रो। सौरभ सिंह, आईएमएस निदेशक प्रो। बीआर मित्तल नर्सिंग स्टाफ से बातचीत कर चुके हैं, लेकिन नर्सिंग स्टाफ अब भी अपने मांग पर अड़े हुए हैं।

नहीं मान रहे नर्सिंग स्टाफ
विवि अस्पताल एमएस के खिलाफ नर्सिंग स्टाफों का आक्रोश चरम पर है। वो किसी भी हाल में झुकने को तैयार नहीं हैं। शनिवार को शुरू हुए बवाल के बाद मंगलवार तक नर्सिंग स्टाफ ने दिन भर जमकर नारेबाजी की। एमएस पर अभद्रता का आरोप लगाकर धरना दे रहे नर्सिंग स्टाफ को इस्तीफा से कम कुछ भी मंजूर नहीं। उधर, चार सदस्यों और विधि संकाय की डीन की अध्यक्षता में विवि प्रशासन की ओर से बनी कमेटी जांच मेें जुटी है।

इमरजेंसी सेवा नहीं की बाधित
धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ का कहना था कि वे इमरजेंसी, आईसीयू, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर समेत इमरजेंसी सेवाओं में सेवा दे रहे हैं। कहा कि हम मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। लगभग 1500 कर्मचारी, तीन शिफ्टों में काम करते हैं। जिनका शिफ्ट नहीं होता है वो धरने पर होते हैं और बाकी अपने कार्यांें का निर्वहन कर रहे हैं, ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो सके।

कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध
एमएस को हटाने की मांग पर अड़े नर्सिंग स्टाफ ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकालकर विवि प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया। बीएचयू कैंपस में निकाले गए कैंडल मार्च में लगभग 200 से अधिक नर्सिंग स्टाफ शामिल रहे। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ के हाथों में बैनर भी दिखा, जिस पर एमएस से इस्तीफा की मांग लिखी थी। उनका कहना था कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हम काम पर नहीं लौटेंगे और प्रदर्शन जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive