-डिजाइन इनोवेशन सेल के तहत संचालित है यह काउंसिल

- इनोवेशन डे पर जारी हुई रैंकिंग, उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला दर्जा

बीएचयू के डिजाइन इनोवेशन सेल के तहत संचालित इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल को शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा फाइव स्टार परफॉर्मर का दर्जा दिया गया है। इनोवेशन डे के मौके पर गुरुवार को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रैं¨कग जारी की थी। यह दर्जा वर्ष 2019-20 के लिए बीएचयू को मिला है। इनोवेशन से संबंधित जानकारियां और सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में शिक्षा मंत्रालय द्वारा बीएचयू में किए गए कार्यों को उल्लेखनीय और दिए गए टास्क से दोगुना ज्यादा काम करने वाला बताया है।

स्टूडेंट्स ने दिया है समाधान

काउंसिल के अध्यक्ष प्रो। एस। श्रीकृष्णा के अनुसार बीएचयू में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को इनोवेशन के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं दी जाती हैं, जिसके तहत वे अपने विषय के अध्ययन के साथ-साथ नवाचार के क्षेत्र में भी नित नई खोज करते हैं। समिति के संयोजक डॉ। मनीष अरोड़ा ने बताया कि उद्यमिता, स्टार्टअप और प्रेरक वक्ताओं के व्याख्यान समेत गांवों व शहरों के बसे औद्योगिक प्रतिष्ठानों में विजिट कर उनकी समस्याओं पर नई तरह से विचार कर बेहतर समाधान बीएचयू के छात्रों ने दिया है। उन्होंने बताया कि 2019-20 सेशन में इनोवेटिव सेल कांटेस्ट में 34 प्रतिभागियों ने स्मार्ट व इको यूजर फ्रेंडली डस्टबिन, नेशनल फ्री लीगल पोर्टल सेवाएं, एग्रोवेस्ट वाटर फिल्टर, वार्निग सिस्टम आफ ड्राइ¨वग, सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल, हर्बल बूस्टर, प्लांटेशन प्युरिफायर, पोर्टेबल यूटिलिटि टायलेट आदि विषयों पर अपने विचार जमा किए थे, जिसमें से 11 आइडिया अगले चरण यानि कि प्रूफ आफ कांसेप्ट के स्तर पर पहुंचे थे। इनमें से पांच सबसे अच्छे प्रोटोटाइप का प्रदर्शन भी बाद में किया गया। इस उपलब्धि पर व्यावहारिक कला विभाग के अध्यक्ष डा। विदुभूषण सिंह और दृश्य कला संकाय के संकाय प्रमुख प्रो। हीरालाल प्रजापति ने सेल के समस्त समूह को शुभकामनाएं दी हैं।

Posted By: Inextlive