BHU के एक्स VC प्रो। पंजाब सिंह ने किसानों को दी आत्मनिर्भर होने की जानकारी

VARANASI:

किसानों के स्वामित्व वाली एग्रो प्रोड्यूसर्स कम्पनी बनाकर उन्हें कृषि, उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गयी मुहिम अब रंग लाने लगी है। अब तक किसानों के शेयर से किसानों के स्वामित्व वाली लगभग छ: कम्पनियां पंजीकृत हुई हैं। इसी पहल से प्रोत्साहित होकर वाराणसी जिले के जयापुर गांव के किसान सुरेन्द्र सिंह भी एग्रो प्रोड्यूसर्स कम्पनी बना रहे हैं, ताकि किसान, अनाज, फल-फूल सब्जी उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन व ग्रामीण उद्योग को स्थापित कर स्वावलम्बी बन सकें। यह पहल जाने माने कृषि वैज्ञानिक और बीएचयू के पूर्व वीसी प्रो। पंजाब सिंह की अध्यक्षता में संचालित गैर सरकारी संगठन फाउण्डेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलपमेंट किसानों का आत्मनिर्भर बना रहा है (फार्ड) की ओर से शुरू की गयी है। फार्ड के चेयरमैन प्रो। पंजाब सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को वाराणसी के टिकरी में राममूर्ति स्मारक औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र पर एक महत्वपूर्ण मीटिंग आयेाजित की गयी। बैठक में कृषि वैज्ञानिकों, किसानों, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों तथा जिले के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। जिन्हें एग्रो प्रोड्यूसर्स कम्पनी से किसानों को होने वाले लाभ के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। मीटिंग प्रो ऋषिमुनि सिंह, प्रो। शिवराज सिंह, प्रो। राजेश सिंह,डॉ। जेएन सिंह, प्रो। एसके सिंह आदि लोग शामिल थे।

Posted By: Inextlive