-अगस्त के पहले सप्ताह तक आएगा बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम का कार्यक्रम

- जनसपंर्क अधिकारी ने कहा, यूजीसी व कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन

बीएचयू के छात्रों द्वारा कोरोना खतरे के बीच सेमेस्टर परीक्षा न कराने को लेकर कई दिनों से यूजीसी की गाइडलाइन और बीएचयू का विरोध हो रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की देर रात बीएचयू छात्रों ने ट्विटर पर चलाया गया हैशटैग नो बीएचयू एग्जाम इन कोविड भारत का नंबर वन ट्रेंडिंग हैशटैग बन गया। हालांकि नंबर वन की यह ट्रेंडिंग कुछ देर ही रही, 12 बजे के बाद शुक्रवार को यह ट्रेंडिंग नीचे आ गई। लेकिन बीएचयू के छात्रों ने इसे अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा न कराने को लेकर अपनी जीत बताई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर कोविड के दौरान परीक्षा न कराने को लेकर एक मुहिम चलाई जा रही है। छात्र लगातार यूजीसी की गाइडलाइन का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान बीएचयू के पीआरओ डॉ। राजेश सिंह ने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइन व भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही परीक्षा नीति पर चलेंगे। यदि परीक्षा होती है तो कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए सारी सावधानियां बरती जाएंगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह तक बीएचयू के प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम आ जाएगा। इस बीच ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है।

Posted By: Inextlive