बीएचयू वीसी ने किया सर सुंदरलाल हॉस्पिटल का इंस्पेक्शन, दु‌र्व्यवस्था देख हॉस्पिटल मैनेजमेंट को लगाई फटकार

VARANASI: बीएचयू वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी औचक निरीक्षण करने मंगलवार को सर सुंदरलाल हॉस्पिटल पहुंच गए। पूरे रौ में दिखे वीसी ने दलालों के पकड़ने व दलालों का साथ देने वाले स्टाफ को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वीसी ने साफ-साफ कहा कि यदि कोई स्टाफ दलाल का साथ देते हुए पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई तय है। हॉस्पिटल कैंपस में भारी दु‌र्व्यवस्था देख वीसी नाखुश हुए, कैंपस में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चलते मरीजों को आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए हॉस्पिटल मैनेजमेंट को जमकर फटकार लगाई।

बाहरी एंबुलेंस देख गरम हुआ पारा

कैंपस में कुछ बाहरी एंबुलेंस खड़े थे। जिसे देखते ही वीसी का पारा गरम हो गया, उन्होंने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। उधर आदेश मिलते ही सुरक्षाकर्मी ऐसे वाहनों को लेकर प्रॉक्टर ऑफिस चले गए। ड्राइवर्स को चेतावनी देकर भविष्य में ऐसा नहीं करने का लेटर लिखवाया तब छोड़ा गया। वीसी ने इमरजेंसी ओपीडी (बहिरंग), ओटी कांप्लेक्स व वार्डो के अलावा पार्किग प्लेस का भी इंस्पेक्शन किया। ओटी कांप्लेक्स में उदासीनता बरतने वाले स्टाफ पर तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया। लगभग दो घंटे तक वीसी का इंस्पेक्शन चला। इंस्पेक्शन के दौरान चीफ प्रॉक्टर प्रो। सत्येंद्र सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो। एमके सिंह, प्रो। आरके गोयल, प्रो। कैलाश कुमार व डॉ। आनंद श्रीवास्तव आदि साथ रहे।

Posted By: Inextlive