BHU के VC ने डायरेक्टर व डीन्स के साथ की मीटिंग

क्वालिटी रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए मांगे सुझाव

VARANASI

बीएचयू के वीसी प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने एलडी गेस्ट हाउस में सोमवार को डायरेक्टर और डीन के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने पिछले दिनों अपनी अमेरिका यात्रा के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराया। कहा कि मेरा मानना है कि बीएचयू के छात्र अपने यूनिवर्सिटी से अधिक प्रेम करते हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की पॉलिसी मेकिंग से बीएचयू के पुरातन छात्रों को जोड़ा जाना चाहिए। अमेरिका में अनेक विश्वविद्यालयो में वहां के एलुमनस का खासा सहयोग रहता है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों एवं उद्योगों में (अकैडमिया इण्डस्ट्री इण्टरफेस) सहभागिता होनी चाहिए। क्वालिटी रिसर्च पर उन्होंने सभी से सुझाव मांगा। सोशल साइंस फैकल्टी के प्रो मंजीत चतुर्वेदी ने रिसर्च के त्रिस्तरीय आधार पर मुल्यांकन का सुझाव दिया। वीसी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में च्वॉयस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को प्रभावशाली ढंग से लागू किया जायेगा। सेलेबस ऐसा तैयार किया जाए जो इंटरडिसिप्लिनरी हो। मीटिंग में रजिस्ट्रार डॉ केपी उपाध्याय, फाइनेंस ऑफिसर एमआर पाठक, डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो एमके सिंह, प्रो मल्लिकार्जुन जोशी, प्रो। आरके पाण्डेय, प्रो। राजकुमार, प्रो। ए वैशम्पायन, प्रो। रवि प्रताप सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

Posted By: Inextlive