सरसुंदर लाल चिकित्सालय के बेहतर प्रबंधन के लिए मीटिंग, लिये गये कई डिसीजन

VARANASI:

इंस्पेक्शन के जरिये हॉस्पिटल का बुरा हाल देखकर वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने मंगलवार की शाम सेंट्रल ऑफिस में ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की। सुधार के लिए विमर्श किया और निर्देश दिया। इससे पहले चिकित्सालय प्रबंधन ने भी मीटिंग की व डिसीजन से वीसी को अवगत कराया। हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर को पेसेन्ट फ्रेंडली बनाने पर चर्चा हुई। तय हुआ कि चिकित्सकों से आग्रह किया जाएगा कि जनौषधि केंद्र में उपलब्ध दवाइयां लिखे ताकि मरीजों का खर्च बचे।

ये हुए डिसीजन

ट्रॉमा सेंटर में ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे कि चौबीस घंटे तक पेशेंट्स का फ्री चेकअप हो सके।

ट्रामा का मामला अचानक होता है व उस समय मरीज के पास इलाज के लिए धन हो यह जरूरी नहीं है।

मरीजों व परिजनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रिसेप्शन काउंटर बनेंगे। मार्गदर्शन के लिए कर्मचारी तैनात होंगे। स्ट्रेचर और व्हीलचेयर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए आउट सोर्सिंग के जरिए स्टाफ नियुक्त होंगे। कैश कलेक्शन काउंटर को अधिक क्रियाशील बनाया जाएगा। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव दोपहर क्ख् बजे के बाद ही डॉक्टर्स से संपर्क कर सकेंगे। इमरजेंसी और ओपीडी के अनावश्यक रूप से आने वाले वाहनों पर बैन रहेगा। बीएचयू में दुकानों पर काम करने वालों की लिस्ट व वहां के कर्मियों को आईकार्ड अपने शर्ट पर लगाना होगा। वीसी ने कहा कि गरीब मरीजों को सस्ती दवाओं के साथ बेहतर संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास होंगे। मीटिंग में कुलसचिव डॉ। केपी उपाध्याय सहित अभय कुमार ठाकुर, प्रो। आरके गोयल, प्रो। एलडी मिश्रा, प्रो.वीके शुक्ला, प्रो.केके त्रिपाठी, प्रो। अमित रस्तोगी, डॉ। नीरज त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive