Varanasi: इन दिनों से अपने शहर की कई सड़कें जानलेवा हो चुकी हैं. आये दिन कोई न कोई सड़कों पर जान गंवा ही रहा है लेकिन गुरुवार का दिन पूरी तरह से सड़क हादसों के ही नाम रहा. सुबह शुरू हुआ हादसों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा और कुल चार जगहों पर हुए रोड एक्सीडेंट्स में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं. चार में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद भागने वाले व्हीकिल्स में से पुलिस सिर्फ एक ही आरोपी को पकड़ सकी है जबकि कोई भी व्हीकिल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.


पहली घटना रोहनियागुरुवार को पहला सड़क हादसा रोहनिया के राजातालाब मार्ग पर हुआ। यहां खेत से फसल काटकर सड़क पार कर रही 55 वर्ष की चम्पा देवी को तेज रफ्तार बाइक वाले ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चम्पा देवी गिर गई और उनकी साड़ी बाइक में ही फंसी रह गई। जिसके चलते चम्पा कुछ मीटर तक घसीटती चली गई। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने चम्पा को बाइक में फंसा देख शोर मचाया और बाइक सवार को पकड़ चम्पा को अस्पताल लेकर भागे लेकिन घायल महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने हादसा करने वाले भुल्लनपुर निवासी बाइक सवार सोनू गुप्ता को पुलिस के हवाले कर दिया है।बच्चों को बचाने में गई जान
दूसरी घटना चोलापुर के तरायेगांव के पास हुई। यहां अपने दोस्त छोटक संग बाजार से घर लौट रहे रामसेवक की बाइक रोड क्रॉस कर रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में रोड साइड खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ी। जिससे रामसेवक (17 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठे छोटक को हल्की चोट आई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला।

Posted By: Inextlive