सर सुंदरलाल हॉस्पिटल बीएचयू में एडमिट ब्लैक फंगस के पेशेंट के लिए बंद हुई दवा एवं इंजेक्शन की मांग के लिए बुधवार की सुबह एमएस ऑफिस पहुंचे अटेंडेंट ने प्रदर्शन किया। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने एमएस प्रो। केके गुप्ता से मुलाकात की। मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि जब एमएस से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि करोड़ रुपये बकाया हो गया है। इसलिए फ्री में दवाएं नहीं दी जा रही हैं। इसके बाद परेशान मरीजों के अटेंडेंट सीएमओ डॉ। वीबी सिंह से मिलने सीएमओ कार्यालय पहुंच गए। यहां पर सीएमओ ने बताया कि बीएचयू अस्पताल प्रशासन की ओर से ब्लैक फंगस की दवा के लिए कोई डिमांड ही नहीं भेजी जाती है। इसके कारण प्रशासन दवा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। सीएमओ ने अटेंडेंट के सामने ही एमएस से बात की। कहा कि अगर बीएचयू की ओर से प्रतिदिन डिमांड आती है तो जिला प्रशासन की ओर से दवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के लिए सभी निकले, लेकिन वहां पर धारा 144 लागू होने के कारण नहीं पहुंच पाए। लोगों ने बीएचयू अस्पताल प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप कर दवाएं उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। ज्ञापन सौंपने वालों में राकेश पांडेय, अमन कुमार, अजय दिनकर, कैलाश, अजय चौरसिया, जितेंद्र कुमार, हरींद्र याद, बृजेश बहादुर सिंह, ओम प्रकाश, रामरूप गुपता, शिवचंद्र यादव, संदीप गुप्ता, अमित प्रसाद गुप्ता, महिष चौहान, गौरव शर्मा,च पप्पू कुमार गुपता, अजय कुमार, सीपी शर्मा, अजय कुमार शामिल रहे।

Posted By: Inextlive