बुद्ध पूर्णिमा पर लगे मेले का लोगों ने उठाया लुत्फ
-बच्चों का मुंडन, पूजन अर्चन व कथा का हुआ आयोजन
CHANDAULI: बरहनी ब्लॉक के औरैया पट्टी लाल, औरैया पट्टी गुलाब व इमलिया गांव के सीवान में ब्रह्मजी धाम पर शनिवार को वैशाख पूर्णिमा के मौके पर मेले का आयोजन किया गया। इसमें ब्रह्मजी धाम पर “च्चों के मुंडन के साथ पूजन अर्चन किया गया। साथ ही मनोकामना पूर्ण होने की कामना की गई। सैकड़ों वर्षो से लग रहा मेलाब्रह्मजी का मेला सैकड़ों वर्ष पूर्व से वैशाख पूर्णिमा के दिन लगता चला आ रहा है। जो सुबह सात बजे से शुरू होकर देर शाम तक चला। मान्यता के अनुसार छोटे बडे़“बच्चों का ब्रह्मजी के नाम पर बाल मुंडन कराया जाता है। साथ ही हुमात कथा और ब्रह्मजी के चौरी के पास पूजन अर्चन सहित खुशी में बैंड बाजे के साथ महिलाओं सहित युवा युवतियों ने पूजन अर्चन किया। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजती हैं। खास तौर से इस मेले में महिलाओं व युवतियों की ज्यादा भीड़ दिखती है। इतने दिनों के बाद भी मेला स्थल पर आज तक कोई हैंडपंप नहीं लगा है। मेले में आए लोग कुएं के पानी पर ही आधारित रहते हैं। लेकिन इस वर्ष कावरियां जन सेवा समिति बरहनी के द्वारा पेयजल के लिए पानी को दो-दो टैंकर मगाकर मेले में बताशा व पानी की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी।
फोटो परिचय:ख्क्सीएचए08 चंदौली: मन्नत पूरी होने पर नाचती महिलाएं।