Varanasi:राजीव गांधी साउथ कैंपस के स्टूडेंट्स व स्टाफ के लिए एक खास खबर. अब उन्हें बनारस से साउथ कैंपस तक जाने के लिए सरकारी बस के इंतजार में अपना समय जाया नहीं करना होगा. उन्हें बीएचयू कैंपस में भी बस मिलेगी जो उन्हें साउथ कैंपस तक पहुंचायेगी. जी हां बीएचयू ने अपने स्टाफ और स्टूडेंट्स को जो साउथ कैंपस में पढ़ते या ड्यूटी करते हैं के लिए बस सर्विस की शुरुआत की है. शुक्रवार को वीसी डॉ. लालजी सिंह ने बस सर्विस का इनॉगरेशन किया.


टोटल 51 seats चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू से शुरू हुई बस को 19 लाख रुपये में खरीदा गया है। बस में टोटल 51 लोग सफर कर सकते हैं। यह बस हर रोज बीएचयू कैंपस से साउथ कैंपस तक की दूरी तय करेगी। पीपीपी सेल के चेयरमैन ने बताया कि पहले से चल रही अन्य बसों का उपयोग मीरजापुर से साउथ कैंपस तक स्टूडेंट्स व स्टाफ को ले जाने के लिए किया जायेगा।

ऑफिसर्स संग VC ने की यात्रा इनॉगरेशन के बाद वीसी डॉ। लालजी सिंह ने विश्वनाथ मंदिर तक बस से यात्रा की। उनके साथ चेयरमैन प्रो। रवि प्रताप सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो। एके जोशी, छात्र अधिष्ठाता डॉ। विनय कुमार सिंह समेत राजीव गांधी दक्षिणी कैंपस के अधिकारी व स्टाफ ने भी बस यात्रा का लुत्फ उठाया।

Posted By: Inextlive