लगातार बढ़ती जा रही है चेन स्नेचिंग की घटनाएं 20 दिन में 12 घटनाएं बाहरी राज्यों की 16 महिलाएं और बिहार के पांच युवक अरेस्ट

वाराणसी (ब्यूरो)अगर आपको भी सोने या अन्य किसी कीमती धातु की चेन पहनने की आदत है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि चेन स्नेचिंग गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। खासकर सावन माह में बाहरी राज्यों की महिलाओं का खासा आतंक रहा। 20 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो शहर में 12 चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आईं। इस दौरान पुलिस ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु व कर्नाटक की 16 महिलाओं और बिहार के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस का कहना है कई मामलों में लोग शिकायत करने ही नहीं पहुंचते हैैं, वहीं कई मामलों में चेन मिलने के बाद बाहरी राज्यों के लोग एफआईआर दर्ज नहीं करवाते। बता दें कि सावन माह में बनारस शहर में काशी जोन में पांच एवं वरुणा जोन में सात घटनाएं दर्ज की गईं.

नहीं लग पाती है भनक

बनारस में चेन स्नेचिंग जैसी घटना को अंजाम देने के लिए पड़ोसी राज्यों बिहार सहित अन्य जगहों से आते हैं और प्रयागराज, गोरखपुर, चंदौली जैसी जगहों पर रुकते हैैं। पुलिस को इन पर शक न हो इसके लिए ये बनारस के गलियारों में बाइक से आधी रात को सफर में निकलते हंै। दिनभर बनारस की सड़कों पर घूम करके घटना को अंजाम देते हंै। इसके बाद फिर रात में अपनी बाइक से ही रिटर्न हो जाते हैं। इससे पुलिस को इनकी भनक भी नहीं लग पाती है और शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दे देते हैैं.

इन स्पाटों पर घटनाएं

अपराधी दुर्गाकुंड, गोदौलिया, विश्वनाथ धाम, मलदहिया, लहरतारा, कबीरचौरा, पांडेयपुर, अर्दली बाजार में लूटपाट करते हैैं और आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैैं.

महिला गिरोह भी एक्टिव

शहर में लगातार होने वाली चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अब महिलाएं भी अंजाम देने लगी हैैं। पुलिस रिकार्ड के अनुसार पकड़े जाने पर महिलाओं की जब तलाशी ली जाती है तो उनके पास से स्केचेड चेन मिलती हैं। ये महिलाएं कोई बनारस की लोकल या आसपास की नहीं होती हैं। ये घटना को अंजाम देने के लिए काफी दूर से यात्रा करके बनारस पहुंचती हैं.

बिहार से आता है पुरुषों का गिरोह

बनारस में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए पुरुष गैैंग भी सक्रिय है। ये खेप बिहार के कई जिलों से आती है और घटना को अंजाम देकर वापस चली जाती है।

मंदिरों पर सादे वस्त्रों में पुलिस की महिला एवं पुरुष कर्मियों की टीम लगातार लगी है। पूर्व में जो भी पकड़े गए हैं, उनका सत्यापन के उपरांत कार्रवाई की जा रही है। चेन स्नेचिंग में जो भी महिला व पुरुष पकड़े गए हैं, दोनों पर नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा.

आरएस गौतम, डीसीपी, काशी

Posted By: Inextlive