बनारस को हरा-भरा और पॉल्यूशन फ्री रखने की मुहिम फेल कारिडोर के किनारों के लगातार कतारों में सूखे पौधे लाखों रुपए की योजना हो गई बर्बाद

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस को हरा-भरा और पॉल्यूशन फ्री रखने की मुहिम कमोबेश फेल हो गई है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए), नगर निगम और सिंचाई विभाग द्वारा कंबाइंड रूप से वरूणा कॉरिडोर के तहत लगाए गए साठ फीसदी से अधिक पौधे सूख गए हैैं। इंतहा तो तब हो गई जब सूखे पौधों की जड़ों में विभागीय कर्मचारी पानी डालकर अपने जिम्मेदारियों से इतिश्री कर लेते हैैं। डेढ़ से दो किमी एरिया में वरूणा कॉरिडोर के नार्थ किनारों पर लगाए गए लगभग 300 में 200 से अधिक पौधे दम तोड़ चुके हैैं। नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक इस मसले पर हाल ही में बैठक कर दोबारा पौधे लगाने का विचार किया गया है। लेकिन, सवाल यह उठता है कि जब रुपए खर्च कर पौधे लगाए गए तो उचित मरम्मत और देखभाल क्यों नहीं की गई। जब इसी प्रकार की लापरवाही चलती रही तो क्या गारंटी है कि दोबारा पौधे के लगाने पर ये नहीं सूखेंगे?

पॉल्यूशन में बनारस कर गया टॉप

बनारस में वैसे भी पेड़-पौधे की संख्या महज गिनती की रह गई है। लिहाजा, पॉल्यूशन की मार से शहर की पब्लिक परेशान है। 22 जनवरी 2022 को शहर में प्रदूषक तत्वों की मात्रा बढऩे से बनारस देश भर के टॉप टेन प्रदूषित शहरों में पांचवें नंबर पर रहा। प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश के नौ शहर नानपारा, सीतापुर, घाटमपुर, उन्नाव, वाराणसी, कानपुर, दरौला, मुजफ्फरनगर और अकबरपुर शामिल हैं। आईक्यू एयर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स 367 दर्ज किया गया था।

कागज में रोपाई, सूखे पौधों को पानी

सूत्रों के मुताबिक लाखों रुपए खर्च कर कुछ जमीन पर कुछ कागज पर पौधरोपण अभियान चलाया गया। बीते एक साल में कई लाखों की संख्या में पौधे लगाए गए और इनमें आधे से अधिक दम तोड़ चुके हैैं। देखरेख के अभाव में कुछ पौधों का अता पता ही नहीं है। पिछले साल वन विभाग ने 10 लाख पौधे लगवाए। इनमें से कितने सूख गए इसकी जानकारी संबंधित विभाग को नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि जितने पौधे लगाए जाते हैं। इनमें दस प्रतिशत पौधे सूख जाते हैं। लेकिन यहां तो साठ फीसदी पौधे मर चुके हैैं। साथ कुछ जानवर चर गए। पिछले साल लगाए गए पौधे की स्थिति का सर्वे कराया जा रहा है। अमले को रिपोर्ट इंतजार है।

शहर को प्रदूषण मुक्त और हरा-भरा रखना हमारी प्राथमिकता है। वरूणा कॉरिडोर में लगाए गए पौधों की स्थिति पर हाल ही में संबंधित विभागों के साथ बैठक की गई है। इस बैठक में पौधों की देखभाल और पानी डालने की जिम्मेदार सिंचाई विभाग को दी गई गई है। जल्द कार्य योजना बनाकर कॉरिडोर हरा-भरा करने का प्रयास किया जाएगा.

दुष्यंत मौर्य, अपर आयुक्त, नगर निगम, वाराणसी

Posted By: Inextlive