बनारस में बीजेपी की शानदार वापसी के बाद कार्यकर्ताओं ने एक साथ मनाई होली-दिवाली शहर के मुख्य चौराहे गली मार्केट और इलाकों में डीजे की धुन पर थिरकते रहे समर्थक गेंदा और गुलाब की बारिश से महकनें लगीं सड़कें अबीर से डामर का रंग हुआ गुलाबी

वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी की आठों विधानसभा सीटों पर बीजेपी एलायंस की बंपर जीत से समथकों में जश्न का माहौल रहा। अपने प्रत्याशियों की जीत से उत्साहित कार्यकर्ता दोपहर बाद से पार्टी कार्यालय, मोहल्ले, चौक-चौराहे और पार्क में डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। इस दौरान जश्न में डूबे कार्यकर्ता जय श्री राम और हर हर महादेव आदि के नारे लगाते रहे। आपस में गले मिलकर, रंग गुलाल उड़ा कर देर रात तक सेलिब्रेशन में जुटे रहे.

हर इलाके में दिखा जश्न

जश्न के इस माहौल में कई क्विंटल गेंदा और गुलाब की पंखुडिय़ों की बारिश में समर्थक सराबोर हो गए। शहर के कई हिस्सों में उड़ रहे गुलाल, फूलों की बारिश और पटाखों से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने होली से पहले ही शानदार सेलिब्रेशन माना डाला। शहर के कैंट, लंका, मलदहिया, मैदागिन, कमच्छा, गोदौलिया, चौकाघाट, रोहनिया, पिंडरा, सेवापुरी व अजगरा समेत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बीजेपी और साथी दलों के कार्यकताओं देर रात तक जश्न मनाया।

होली से पहले उड़ा गुलाल

किराना मार्केट के कारोबारी किशन ने बताया कि दोपहर में 30 किलो केसरिया गुलाल और 15 किलो हरे गुलाल की बिक्री हुई। अन्य मार्केट से भी क्विंटल भर से अधिक डिफरेंट कलर के गुलाल की बिक्री हुई। शाम चार बजे के बाद कई सीटों पर जीत चुके उम्मीदवारों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। साथ ही अपने नेता के जीत की सूचना पर समर्थक एकत्रित होने लगे। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों व डीजे की धुन पर जमकर गुलाल उड़ाया। समर्थकों का उत्साह देख प्रत्याशियों ने भी इनपर गेंदा-गुलाब की पंखुडिय़ों की बारिश की।

20 क्विंटल से अधिक बरसे फूल

मलदहिया स्थित फूल मंडी के व्यापारी भार्गव ने बताया कि दोपहर में ही 5 क्विंटल गेंदा और दो क्विंटल गुलाब की पंखुडिय़ों की डिलीवरी दी गई। इसके अलावा अन्य फूल व्यापारियों से 12 से 15 क्विंटल फूल विजेता उम्मीदवार के सर्मथक खरीद कर ले गए.

Posted By: Inextlive