- जीपीएस के आधार पर चालक को खोजते हुए शव तक पहुंच गए परिजन

मिर्जापुर के कुशियरा जंगल में की झाडि़यों में कार चालक पर¨वद कुमार सिंह (28) निवासी दरेखू जगतपुर थाना रोहनिया वाराणसी का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। कार में लगे जीपीसी के आधार पर पहुंचे परिजनों ने शव की खोज कर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मृतक के छोटे भाई अर¨वद सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को गंगापुर वाराणसी से ¨वध्याचल व अष्टभुजा के लिए कार बुक की गई थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची ¨वध्याचल पुलिस ने मामला लालगंज थाना का होने के कारण संबंधित पुलिस को सूचित किया।

कार को किया लॉक

वाराणसी के रोहनिया स्थित दरेखू जगतपुर निवासीपर¨वद सिंह ¨वध्याचल चार लोगों को लेकर गया था। गाड़ी में जीपीएस लगे होने के कारण गाड़ी की लोकेशन हमेशा मिल रही थी। जीपीएस से लोकेशन देखकर जब गाड़ी इधर-उधर जाती देख चालक को फोन किया गया लेकिन फोन कोई दूसरा उठा रहा था। कहा कि चालक शराब पीकर बेसुध है और फोन काटकर गाड़ी को लेकर भागने लगा। 23 सितंबर को जब कार बडागांव वाराणसी की तरफ जाने लगी तो कार को जीपीस के माध्यम से लॉक कर दिया गया जिससे कार बंद हो गई। कार तो मिल गयी लेकिन चालक नहीं मिला। परिजन जीपीस की लोकेशन के आधार पर हर उस जगह पर गए जहां कार गई थी और जहां-जहां रूकी थी। गैपुरा-लालगंज मार्ग पर कुशियरा जंगल में सड़क में 100 मीटर पूर्व की तरफ कार की लोकेशन के आधार पर परिवार के लोगों ने शुक्रवार को तलाश की तो झाडि़यों में शव मिला। रोहनिया थाना वाराणसी में मृतक के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। सूचना पर पहुंचे ¨वध्याचल थाना प्रभारी शेषधर पांडेय व चौकी प्रभारी गैपुरा अजीत सिंह गए लेकिन मामला थाना लालगंज का होने के कारण लालगंज पुलिस को सूचना दी।

Posted By: Inextlive