महिला ने धोखे से जमीन व दुकान पर कब्जा करने का लगाया आरोप सीपी के निर्देश पर एंटी भूमाफिया सेल ने जांच-पड़ताल शुरू की

वाराणसी (ब्यूरो)धोखे से जमीन व दुकान पर अवैध कब्जा कर उसे खाली करने के लिए तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला की तहरीर पर सिगरा थाने में सपा नेता आनंद मोहन गुड्डू, उसके भाई कृष्ण मोहन व गोङ्क्षवद अग्रवाल समेत एक अज्ञात के खिलाफ रंगदारी, जान से मारने की धमकी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एंटी भू माफिया सेल ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

सिगरा थानांतर्गत संपूर्णानंद कालोनी निवासी मंजू अग्रवाल के पति सतीश चंद्र अग्रवाल की मौत हो चुकी है। महिला का आरोप है कि उनकी लगभग तीन बिस्वा कीमती जमीन और उस पर स्थित दुकान में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थानांतर्गत कौशिकपुर निवासी भूमाफिया आनंद मोहन, उसके भाई कृष्ण मोहन व गोङ्क्षवद अग्रवाल ने धोखे से हड़प कर अपने गिरोह के एक व्यक्ति को कब्जा दिला दिया। जमीन व दुकान पर से अवैध कब्जा हटाने के एवज में सपा नेता सहित अन्य आरोपित तीन करोड़ रुपये रंगदारी मांग रहे थे। पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच एंटी भू माफिया सेल द्वारा शुरू की गई है.

300 करोड़ की जमीन पर कब्जा

पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश ने बताया कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का बेटा आनंद मोहन व उसके गिरोह के लोगों ने दक्षिण भारत की संस्था श्रीकाशी नाटकोट्टई नगर क्षत्रम मैनेङ्क्षजग सोसाइटी की सिगरा क्षेत्र स्थित तीन सौ करोड़ रुपये कीमत की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। भूमाफिया के गिरोह से जमीन पर अवैध कब्जा खाली कराकर सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसी कड़ी में भू माफियाओं के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Posted By: Inextlive