सेकंड टर्म के एग्जाम में शामिल होंगे 37000 परीक्षार्थी बनाई जाएंगी चार सदस्यीय प्रिंसिपल्स की तीन टीमें परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए लगातार करेंगे चक्रमण सेंटर्स पर रखी जाएगी सख्ती

वाराणसी (ब्यूरो)केंद्रीय माध्यमिक परिषदीय (सीबीएसई) दसवीं व बारहवीं की द्वितीय टर्म की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होगी। जनपद में करीब 37000 परीक्षार्थियों के लिए 45 केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश पत्र अगले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है।

दो टर्म में परीक्षाएं

सीबीएसई इस बार दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं दो टर्म मेंं करा रही है। प्रथम टर्म में दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में कराई गई थी। वहीं द्वितीय टर्म की 10वीं की 24 मई तक तथा 12वीं की परीक्षाएं15 जून तक चलेंगी। द्वितीय टर्म की परीक्षा में अवशेष 50 फीसद सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.

सीसीटीवी से निगरानी

परीक्षाओं सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में कराने का निर्देश है। इसके अलावा परीक्षा पर पर्यवेक्षक की भी नजर रहेगी। शुचिता पूर्वक परीक्षा कराने के लिए चार सदस्यीय प्रधानाचार्यों की तीन (सचल दस्ता) टीमें का भी गठित करने का प्रस्ताव है.

सीबीएसई की सिटी कोओर्डिनेटर व सनबीम इंग्लिश स्कूल (भगवानपुर) की प्रधानाचार्य गुरमीत कौर ने बताया कि ज्यादातर विद्यालयों मेें टर्म-2 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी हो चुकी हंै।

सीआइएससीई के परीक्षार्थियों को स्वकेंद्र की सुविधा

काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई)की दसवीं व बारहवीं की दूसरे टर्म की परीक्षाएं 25 अप्रैल से होंगी। आइसीएसई (दसवीं) की 23 मई तक तथा आइएससी (बारहवीं) की परीक्षाएं 13 जून तक चलेंगी। सीआइएससीई के सभी परीक्षार्थियों को स्वकेंद्र की सुविधा मिलेगी। जनपद के 12 केंद्रों पर करीब 3100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

143

वाराणसी में सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों की कुल संख्या

20,000

दसवीं के एग्जाम में शामिल होने वाले परिक्षार्थियों की संख्या

17000

बारहवीं के एग्जाम में शामिल होने वाले परिक्षार्थियों की संख्या

Posted By: Inextlive