एक दिन में 20 आंसर बुक जांच सकेगा एक टीचर एग्जाम के साथ-साथ अब आंसर बुक का इवैल्यूशन भी 10 मार्च से शुरू होने जा रहा


वाराणसी (ब्यूरो)सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के बोर्ड एग्जाम 2 अप्रैल को समाप्त होंगे। एग्जाम के साथ-साथ अब आंसर बुक का इवैल्यूशन भी 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। कॉपियां जांचने के लिए जितने भी टीचर्स की डयूटी लगी हैं, उन्हें बोर्ड द्वारा अब मैसेज के जरिए सूचना भिजवाई जा रही है। सीबीएसई कोआर्डिनेटर की मानें तो मई फस्र्ट वीक में हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएंगे.

पहले खत्म होगा हाई स्कूल का एग्जाम

बता दें कि हाई स्कूल का एग्जाम 15 फरवरी को स्टार्ट हुआ, जो 13 मार्च को समाप्त हो जाएगा। इस बार लोकसभा इलेक्शन भी है। जिसको देखते हुए एग्जाम के साथ ही आंसर बुक का इवैल्यूशन भी 10 मार्च तक शुरू हो जाएगा। हाई स्कूल का एग्जाम पहले समाप्त हो रहा है इसलिए रिजल्ट भी पहले आने के आसार हैं। वहीं इंटर का एग्जाम 15 फरवरी को स्टार्ट होकर दो अप्रैल तक चलेगा। इसलिए इंटर के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

जिले में बनाए गए 56 सेंटर

वाराणसी में 167 सीबीएसई स्कूल हैं। हाई स्कूल एग्जाम में 20 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए, जबकि इंटर के एग्जाम में 21 हजार स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए जिले में 56 स्कूलों को सेंटर बनाया गया है.

बाई पोस्ट भेजी जाएंगी कॉपियां

सीबीएसई द्वारा बनाए रूल के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट के एग्जाम के बाद आंसर बुक बाई पोस्ट रीजनल ऑफिस प्रयागराज भेजी जा रही हैं। रीजनल ऑफिस से अलग-अलग जिलें आंसर बुक इवैल्यूशन के लिए भेजी जाएंगी.

सीबीएसई: एक दिन में 20 आंसर बुक जांच सकेगा टीचर

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में आंसर बुक के इवैल्यूशन के लिए टीचर्स की लिस्ट तैयार कर ली गई है। इवैल्यूशन के समय टीचर्स को स्कूल से छुट्टी प्रदान की जाएगी। एक दिन में एक टीचर केवल 20 आंसर बुक का इवैल्यूशन कर सकेगा.

सीआईएससीई : इवैल्यूशन शुरू

बता दें कि 4 मार्च से सीआईएससीई 10 वीं और 12वीं की आंसर बुक का इवैल्यूशन हर जिले में शुरू हो गया है। किसी भी सब्जेक्ट के एग्जाम के तुरंत बाद बाई पोस्ट आंसर बुक दिल्ली स्थित बोर्ड ऑफिस भेजी जा रही है। वहां से अलग-अलग जिलों में आंसर बुक इवैल्यूशन के लिए भेजी जा रही हैं। एक टीचर एक दिन में 12 आंसर बुक का इवैल्यूशन कर सकता है। हाई स्कूल का एग्जाम 28 मार्च और इंटर का एग्जाम 3 अप्रैल को समाप्त होगा। ऐसा माना जा रहा है कि मई फस्र्ट वीक में काउंसिल रिजल्ट डिक्लेयर कर सकता है.

हर सब्जेक्ट के एग्जाम के बाद आंसर बुक रीजनल ऑफिस बाई पोस्ट भेजी जा रही हैं। इधर दस मार्च से आंसर बुक का इवैल्यूशन शुरू हो जाएगा। मई फस्र्ट वीक में रिजल्ट डिक्लेयर होने की उम्मीद है.

गुरमीत कौर, कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई

जो भी टीचर्स बोर्ड की कॉपियां जांचने के लिए सेलेक्ट हुए हैं। उनके पास मैसेज आ रहे हैं। आंसर बुक के इवैल्यूशन के दौरान उन्हें स्कूल से छुट्टी प्रदान की जाएगी.

रघुवर दास, टीचर वागीशा पब्लिक स्कूल

Posted By: Inextlive