श्रीकाशी विश्वनाथ गर्भगृह के बाहर से दर्शन कर रही उड़ीसा की महिला दर्शनार्थी रोजा पात्रो की बदमाश सोने की चेन ले उड़े

वाराणसी (ब्यूरो)श्रीकाशी विश्वनाथ गर्भगृह के बाहर से दर्शन कर रही उड़ीसा की महिला दर्शनार्थी रोजा पात्रो की बदमाश सोने की चेन ले उड़े। पीडि़त महिला दर्शनार्थी के बेटे अनिमेष पात्रो ने ट्विटर पर पीएम मोदी, सीएम योगी, डीएम वाराणसी और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई। अनिमेष के अनुसार उनके 62 वर्षीय पिता राधामोहन पात्रो और 52 वर्षीय मां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आये थे, जहां उनकी एक लाख रुपये कीमत की सोने की चेन चोरी हुई है। इसके बाद मदद करने की जगह वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनके बुजुर्ग माता-पिता को केवल यहां वहां दौड़ाकर परेशान करने का काम किया। राधामोहन ने कहा कि वे लोग थाने पहुंचे और लिखित तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। हमें बताया गया कि जहां से हम लोगों ने दर्शन किया वहां का सीसीटीवी कैमरा खराब है और किसी तरह की फुटेज नहीं मिली है। बाद में चौक थाने में मामला दर्ज किया गया। राधामोहन पात्रो ने कहा कि काशी में हमें आज बहुत परेशान होना पड़ा। हम दो से तीन दिन के लिए आए थे, पर इतना हैरेसमेंट हुआ है कि आज ही वापस जा रहे हैं.

नवरात्रि में मिशन शक्ति

काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार को महिलाओं के लिए जागरुकता अभियान चलाया। शहर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं को एकत्रित करके उन्हें उनकी सुरक्षा के लिए काम करने वाली हेल्पलाइन व उनके अधिकारों की जानकारी दी। पुलिस ने रामनगर, दुर्गाकुंड, दशाश्वमेध क्षेत्र में महिलाओं को एकत्रित करके उन्हें घरेलू ङ्क्षहसा उत्पीडऩ अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिला सशक्तिकरण, महिला हेल्प डेस्क, महिला हेल्पलाइन 1090 के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही उनके अधिकारों से भी उन्हें अवगत कराया गया। पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व महिला पुलिस बल के साथ अग्रसेन महिला पीजी कालेज, हरिश्चंद्र पीजी कालेज व मैदागिन चौराहे पर पहुंचकर छात्राओं व महिलाओं को जागरुक किया। वहीं महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया.

Posted By: Inextlive