बनारस में रविवार को एकबार फिर मौसम बदला। तेज उमस रविवार को महसूस की गई। विशेषज्ञों का मानना है कि अमूमन इस तरह की उमस जुलाई में शुरू होती है, मगर इस साल जल्दी आए मानसून की वजह से उमस भी सप्ताह भर पहले ही बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में दस्तक दे चुका है। रविवार को उमड़-घुमड़ और गरजते बादलों से लगा कि बारिश काफी शानदार होगी, मगर ऐसा हो नहीं सका।

रविवार को बनारस का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दोनों ही तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किए गए। इस बीच आ‌र्द्रता 83 मिलीमीटर तक गई, जबकि नौ किलोमीटर की गति से हवाएं भी बहीं। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम में अभी बहुत ज्यादा नमी भरा हुआ है। अभी पूरवा हवा बह रही है तो बरसात के साथ उमस की भी समस्या बनी रहेगी। इसका असर अगले चार-पांच दिन तक बना रहेगा। अभी मानसून में स्वाभाविक रूप से परिवर्तन देखे जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive