9185 लोगों की आई रिपोर्ट, 8763 मिले निगेटिव

फिर घटी सैंपलों की पेंडेंसी, 6716 सैंपल के परिणाम का है इंतजार

मई में कोरोना संक्रमण सरकारी आंकड़े धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, लेकिन मौत की संख्या ने डरा दिया है। रविवार को 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 13वें दिन भी पांच सौ से कम रही। 9185 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 422 संक्रमित मरीज मिले। उधर, 952 मरीज स्वस्थ घोषित किए। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 693 हो गई है।

बीएचयू व मंडलीय अस्पताल से 9185 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 422 पॉजिटिव व 8763 निगेटिव रहे। ज्यादातर मरीजों को होम ऑइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। एल-3 कोविड हास्पिटल बीएचयू में डाफी के रहने वाले 75 वर्षीय पुरुष, डीआरडीओ बीएचयू में चकरमा के रहने वाले 41 वर्षीय युवक, भभनिया के रहने वाले 66 वर्षीय पुरुष, चोलापुर की रहने वाली की रहने वाली 60 और 65 वर्षीय महिला, सदर बाजार के रहने वाले 71 वर्षीय पुरुष और ट्रामा सेंटर बीएचयू में भुल्लनपुर के रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, होम ऑइसोलेशन के 890 और कोविड अस्पतालों से 62 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 79078 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 71670 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं वर्तमान में जिले में 6715 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। उधर, लैबों में 6716 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।

Posted By: Inextlive