युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
- गिलटबाजार स्थित अस्पताल का मामला, समय पर पहुंच गई भारी फोर्स, पुलिस ने समझा बुझाकर किया शांत
1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ कैंट थाना के गिलटबाजार इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल में रविवार को युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर हंगामा कर दिया। संचालक पर मुकदमा दर्जचोलापुर के अजगरा निवासी विनोद सिंह ने शनिवार को अपने बेटे अभिषेक सिंह (23 वर्ष) को सिर में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने डेंगू के लक्ष्ण बताये थे जबकि जांच में प्लेटलेट्स एक लाख 65 हजार थी। रविवार की सुबह हालत गंभीर होने पर एक डॉक्टर के साथ अभिषेक को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू भेज दिया गया। वहां पहुंचने पर साथ गया डॉक्टर फरार हो गया। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि उसकी कई घंटे पहले मौत हो गई है। इसके बाद परिजन शव लेकर वापस आए और अस्पताल में हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर सीओ कैंट फोर्स संग मौके पर पहुंच गए। सीसी टीवी फुटेज कब्जे में लेकर परिजनों को समझा बुझाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने अस्पताल संचालक डॉ। राममूर्ति सिंह पर धोखाधड़ी और इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।