फ्लोर मिल व छोटी चक्की संचालकों को सस्ते दर पर दिया जाएगा गेहूं, भूसे की गाडि़यों को नहीं रोकने का आदेश

प्रदेश के स्टांप राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्त्रमण व बचाव के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान आम जनता तो अपना जीवनयापन कर लेगी, लेकिन पशुपालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अधिकतर लोगों के पास पशुओं का चारा नहीं है। ऐसे में उन्होंने कमिश्नर और डीएम से कहा कि बाहर से आने वाली भूसे की गाडि़यों को रोका न जाये। डीएम ने कहा कि जरूरी सामानों के लिए परमिशन दी गयी है। फ्लोर मिल एसोसिएशन ने प्रस्ताव दिया था कि कि यदि फ्लोर मिल संचालकों को गेहूं की ज्यादा मिल जाये तो आटा सस्ते दर पर जनता को उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस पर मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कमिश्नर से बात कर गेहूं के लिए टेंडर निकालने को कहा है। फ्लोर मिल संचालकों व छोटी चक्की संचालकों सस्ती दर पर गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि जनता को सस्ते दर पर आटा मिल सके। इस संबंध रवीन्द्र जायसवाल ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान से भी बात की और जनता को किसी भी कीमत पर खाद्य सामग्री की कमी न होने देने की बात कही।

Posted By: Inextlive