बनारस के आसमान में इन दिनों बादलों ने डेरा जमा लिया है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बने बादल आगामी दो दिनों तक सूरज के रोशनी का रास्ता रोकेंगे. पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों से उतरती बर्फीली हवा मैदानी इलाकों में कड़ाके की गलन और ठंड का एहसास करा रही है.

वाराणसी (ब्यूरो)उमड़ते-घूमड़ते बादलों ने बनारस के आसमान पर कब्जा जमा रखा है। पृथ्वी की सतह पर चल रही शीत हवा गलन का एहसास करा रही है। बुधवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 18 और मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिन और रात के टेम्प्रेचर में 09 डिग्री सेल्सियस का अंतर मासूमों समेत पब्लिक के स्वाथ्य्य पर भारी पड़ रहा है।

आगामी दो दिन ठंड ज्यादा
मौसम वैज्ञानिक एसएन पाडेंय के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों तक गलन और ठंड का सामना करना पड़ सकता है। बारिश-बूंदाबांदी से राहत तो रहेगी। लेकिन शहर में रात के समय में कोहरे रहेगा। बूंदाबांदी की संभावना बहुत कम है, इसके बाद गलन और भी बढऩे के आसार है। इस वजह से तापमान में भी कमी आएगी।

चलेगा हवा तो कांपेंगी पब्लिक
शहर में गत शनिवार से बूंदाबांदी के साथ ही बारिश भी हो रही थी। इस बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला मंगलवार को थमा। मंगलवार को सिमित मात्रा में धूप निकली इससे लोगों ने थोड़ी राहत की संास ली। लेकिन 20 से 25 मिनट के बाद बादलों ने सूरज को अपने आगोश में ले लिया। बुधवार को शहर में पछुआ हवाएं भी 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी।

मासूमों का रखें ख्याल
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कंचन ने बताया कि बदलते मौसम और दिन-रात के टेम्प्रेचर में करीब 07 डिग्री सेल्सियस का अंतर है। हाल के दिनों में पड़ रही कड़ाके की ठंड और बीच में बारिश के वजह से मासूमों का स्वास्थ्य लडख़ड़ा सकता है। छोटे बच्चों में निमोनिया, चेस्ट इंफेक्शन और कोल्ड डायरिया का खतरा बढ़ा है। लिहाजा, मासूमों को गर्म कपड़ों पहनाकर रखें और खुली हवा में देर तक घूमने नहीं दें। बच्चों को किसी तरह की तकलीफ होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं।

आगामी दिनों में मौसम धीरे-धीरे साफ होगा। अब बारिश की संभावना तो नहीं है लेकिन बुधवार से कोहरा छाए रहने, गलन बढऩे के आसार हैं। 28 और 29 जनवरी को एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
प्रो एसएन पाडेंय, मौसम वैज्ञानिक

टेम्प्रेचर पर एक नजर
डेट मिन मैक्स
26 जनवरी 09 18
27 जनवरी 09 18
28 जनवरी 08 18
29 जनवरी 07 19

Posted By: Inextlive