- सर्किट हाउस में ही विकास कार्यों व कानून- व्यवस्था के साथ ही कोविड प्रबंधन व स्वच्छता की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, पांच सितंबर को वाराणसी आएंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर से दोपहर लगभग 2.30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस आएंगे। कुछ देर आराम करने के बाद सर्किट हाउस में ही विकास कार्यों व कानून- व्यवस्था के साथ ही कोविड प्रबंधन व स्वच्छता की समीक्षा करेंगे।

बताया जा रहा है कि इस माह के अंत में या अक्टूबर के पहले पखवारा में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी यहां निर्धारित हो सकता है। इसलिए मुख्यमंत्री की इस माह पूर्ण हो रही परियोजनाओं पर विशेष नजर होगी।

रात नौ बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे

मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के बाद शाम चार बजे से पांच तक आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद होटल ताज गैंगेज में एक मीडिया हाउस की ओर से आयोजित समागम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात नौ बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन व विस्तारीकरण-सुंदरीकरणपरियोजना का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रात लगभग 9.30 बजे मंदिर से बाबतपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से रात सवा दस बजे के करीब विमान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Posted By: Inextlive