बनारस में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मंगलवार सुबह से लेकर देर रात तक भारी गलन से जन जीवन प्रभावित रहा. पहाड़ों से उतरती बर्फीली हवा ने शहर को अपने आगोश में ले लिया है. शीत लहर और कड़ाके की ठंड से बचने के लिए शहरवासियों को अलाव हीटर ब्लोवर और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.


वाराणसी (ब्यूरो)उत्तर-पश्चिम हवाओं की रफ्तार में आगामी दो-तीन दिनों के बाद ही कमी आएगी। मंगलवार को सूरज दोपहर बाद निकला भी तो कड़ाके की गलन के चलते धूप बेअसर रही और जल्द ही बादलों ने सूरज को ढक लिया।

मौसम वैज्ञानिक एनएस पाडेंय के अनुसार 21 जनवरी के बाद बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ अपने साथ पहाड़ों से बर्फीली हवा लेकर मैदानी क्षेत्रों का रूख कर रही है। इससे शहर का पारा तेजी से गोता लगा रहा है। लिहाजा, आगामी दो-तीन दिनों तक नागरिकों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

Posted By: Inextlive