-काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रिंसिपल व टीचर्स का डिटेल देने में हीलाहवाली कर रहे कॉलेजों को दी चेतावनी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने संबद्ध कॉलेजों से प्रिंसिपल व टीचर्स की डिटेल मांगी है। वहीं बार-बार निर्देश देने के बावजूद शिक्षकों की सूचना देने में महाविद्यालय हीलाहवाली कर रहे हैं। इसे देखते हुए विद्यापीठ प्रशासन ने यथाशीघ्र विवरण उपलब्ध न कराने पर नया प्रवेश प्रतिबंधित करने की चेतावनी दी है। रजिस्ट्रार डॉ। सुनीता पांडेय की ओर से इस संबंध में वाराणसी के अलावा चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र के प्राचार्यो व प्रबंधकों को पत्र भेजा गया है। इसमें पांचों जिलों के संबद्ध स्ववित्तपोषित कालेजों में कार्यरत प्राचार्यो व शिक्षकों का विवरण विश्वविद्यालय पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। यही नहीं विवरण उपलब्ध न कराने वालों कॉलेजों को विद्यापीठ प्रशासन ने फार्म अप्रूव्ड करने की सुविधा बंद कर दी थी। संबद्ध कॉलेजों ने इसके लिए कुछ दिन की और मोहलत मांगी। इसे देखते हुए उन्हें एक सप्ताह का मौका और दे दिया गया है। इसके बावजूद अब भी कई कालेज प्राचार्यो व शिक्षकों का विवरण पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं। इसे देखते हुए विद्यापीठ प्रशासन ने ऐसे कालेजों को एक बार फिर चेतावनी दी है। इसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड है।

Posted By: Inextlive