नीट परीक्षा धांधली मामले में कमिश्नरेट पुलिस सॉल्वर गैंग के सरगना बिहार निवासी नीलेश उर्फ पीके को लेकर गुरुवार को पटना पहुंची और उसके साथियों के ठिकानों पर दबिश दी. हालांकि इस दौरान आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे. बता दें कि पीके के खिलाफ पुलिस को 20 से 26 नवंबर तक को रिमांड मिली है.

वाराणसी (ब्यूरो)। सितंबर माह में आयोजित नीट परीक्षा के दौरान वाराणसी में धांधली का प्रयास करने वाले सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ था। जिसके बाद दबिश देते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने सरगना नीलेश उर्फ पीके सहित कई अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब जांच के क्रम में कमिश्नरेट पुलिस पीके को लेकर पटना पहुंची है।

आरोपित साथी हुए अंडरग्राउंड
गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर कमिश्नरेट पुलिस पटना में उसके एक सहयोगी डॉक्टर सहित 3 अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी के साथ रेकी की। मिली जानकारी के अनुसार पीके की गिरफ्तारी के बाद उनके साथी अंडरग्राउंड हो गए हैं। गैंग का जाल बिहार, बंगाल, त्रिपुरा सहित यूपी में फैला है। इन सभी जगहों पर सरगना के सहयोगियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। पुलिस आरोपियों को धर पकड़ के लिए दबिश दे रही है।

जूली आ चुकी है गिरफ्त में
बताते चलें कि 12 सितंबर को आयोजित नीट परीक्षा के दौरान सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सेंटर में जूली कुमारी की गिरफ्तारी हुई थी जो त्रिपुरा की रहने वाली हिना विश्वास की जगह परीक्षा दे रही थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ। जिसके बाद एक के बाद एक कड़ी जुड़ती गई और आरोपियों की धर पकड़ होती गई।


कमिश्नरेट पुलिस सॉल्वर गैंग के सदस्यों पर लगातार शिकंजा कस रही है। यूपी पुलिस को सक्रियता से पटना में पीके के साथी अंडरग्राउंड हो गए हैं। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है। जल्द ही अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
-ए सतीश गणेश, पुलिस आयुक्त

Posted By: Inextlive