-कोविड से बचाने के लिए शुरू हुआ क्यूआर कोड सिस्टम

एनईआर वाराणसी डिवीजन के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर कांटैक्टलेस टिकट सिस्टम की शुरुआत शुक्रवार से हो गयी। इस सिस्टम के पीछे मकसद रेल कर्मियों को कोविड 19 महामारी से बचाना है। पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार आरक्षित टिकटों की कान्टैक्टलेस जांच के लिए सेन्टर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) द्वारा सभी क्षेत्रीय रेलों के लिये एक एप्लीकेशन विकसित किया गया है, जिससे क्यूआर कोड के माध्यम से पीआरएस टिकट का सारा डिटेल मोबाइल पर उपलब्ध हो जायेगा। आरक्षित टिकटों की जांच का यह सिस्टम आधुनिक होने के साथ ही वर्तमान में कोरोना से बचने का बहुत ही प्रभावी तरीका भी है। उक्त व्यवस्था के तहत आरक्षित टिकट बुक होने के बाद क्यूआर कोड का यूआरएल (लिंक) एसएमएस के माध्यम से यात्रियों के मोबाइल नम्बर पर भेज दिया जा रहा है। स्टेशन पर एंट्री करते या टिकट चेकिंग के समय यात्रियों को एसएमएस में उपलब्ध क्यूआर कोड के यूआरएल पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही यात्री के मोबाइल ब्राउजर पर क्यूआर कोड दिखने लगेगा। चल टिकट परीक्षक (टीटीई) द्वारा यात्री के मोबाइल पर दिख रहे इस कोड को अपने मोबाइल से जिसमें क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा है उससे स्कैन किया जा रहा है। क्यूआर कोड स्कैनर को फ्री एप, गूगल प्ले स्टोर अथवा आईओएस प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एचएचटी भी क्यूआर कोड को स्कैन करने में सक्षम है, जिसके माध्यम से यात्री के पीएनआर का सारा विवरण टीटीई को आगे की कार्यवाही के लिए उपलब्ध हो जाता है। आरक्षित टिकटों की जांच की इस प्रक्रिया के तहत क्यूआर कोड जेनरेट करने के लिंक संबंधित यह व्यवस्था मंडुवाडीह स्टेशन पर लागू हो गई है।

Posted By: Inextlive