कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल की तरह इस बार भी गंगा दशहरा कोरोना की भेंट चढ़ गया। बनारस में गंगा स्नान पर रोक रही। पर्व पर जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर गंगा घाट पर भीड़ न बढ़ने देने की पूरी तैयारी कर रखी थी। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान से वंचित हो गए। बनारस के मुख्य घाट दशाश्वमेध घाट, प्रयाग घाट, शीतला घाट, असि घाट, तुलसी घाट, पंचगंगा घाट, हरिश्चंद्र घाट, मणिकíणका घाट, व रविदास घाट पर स्नानाíथयों के जाने पर रोक रही। हालांकि स्थानीय लोग छुप-छुपाकर घाट तक पहुंच ही गए। स्थानीय स्नानाíथयों ने अपनी सुविधानुसार घाटों पर पुण्य सलिला में स्नान, ध्यान और पुरोहितों को दान करके पुण्य अíजत किया। जिन लोगों को गंगा स्नान करने की अनुमति नहीं मिली उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।

Posted By: Inextlive