गंगा पार रेती पर बसाई जाएगी टेंट सिटी वीडीए ने बनाई योजना आमंत्रित की निविदा कंपनियों के लिए 15 मई आखिरी तिथि 500 हेक्टेयर जमीन पर 500 लग्जरी स्विस काटेज टेंट बनाए जाएंगे ऊंट व घुड़सवारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

वाराणसी (ब्यूरो)शहरवासियों के लिए गुड न्यूज है। देशी-विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए गुजरात के कच्छ की तर्ज पर बनारस में टेंट सिटी बनाने की योजना तैयार की गई है, जो अस्सी घाट के सामने गंगा पार रेती रामनगर इलाके में बनाई जाएगी। हालांकि यह टेंट सिटी अस्थायी रूप से सिर्फ पांच महीने नवंबर से फरवरी तक के लिए बनाई जाएगी। 500 हेक्टेयर जमीन पर करीब पांच सौ लग्जरी स्विस काटेज टेंट बनाए जाएंगे। तारांकित होटल में मिलने वाली सुविधाओं से इतर गंगा की रेती पर ऊंट व घोड़े की सवारी का आनंद भी पर्यटक उठा सकेंगे। इसके अलावा रात को बनारस घराने की संगीत से सजी शाम होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कलाकार प्रस्तुति देंगे.

कमिश्नर ने वीसी को जिम्मेदारी सौंपी

इस परियोजना के लिए विकास प्राधिकरण की ओर से निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा में शामिल होने की अंतिम 15 मई निर्धारित की गई है। लक्जरी टेंट सिटी बसाने के प्रस्ताव पर काम शुरू हो गया है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन को जिम्मेदारी सौंपी है। पयर्टन, विद्युत, केंद्रीय जल आयोग, जल निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, रामनगर पालिका प्रशासन के साथ ही 13 अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी तय हुई है.

कच्छ की तर्ज पर काशी महोत्सव

कछुआ सेंचुरी विस्थापित होने के बाद वीडीए ने गंगा की रेती पर टेंट सिटी बसाने का फैसला करते हुए सर्वे किया। महीनों चले सर्वे में तय हुआ कि गुजरात के कच्छ की तर्ज पर यहां गंगा किनारे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। तय हुआ कि जैसे कच्छ महोत्सव होता है उसी तरह काशी महोत्सव होगा, जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों को मंच देते हुए उनके कला को विश्व मंच पर उभारने का प्रयास होगा।

नवंबर से फरवरी तक संचालन

नगर में देश व विदेश से आ रहे पर्यटकों के लिए वर्तमान में ठहरने की कमी को ध्यान में रखते हुए वीडीए की ओर से गंगा किनारे उस पार रेती में टेंट सिटी की परिकल्पना की जा रही है। यह टेंट सिटी मानसून के बाद नवंबर से फरवरी माह के मध्य संचालित होने का प्रविधान किया गया है।

ये रहेंगी सुविधाएं

टेंट सिटी में ठहरने के लिए स्विस काटेज, गेङ्क्षमग जोन, रेस्टोरेंट, डायङ्क्षनग एरिया, कांफ्रेंस स्पाट, योगा केंद्र, लाइब्रेरी, आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वाटर स्पोट््र्स, कैमल व हार्स राइङ्क्षडग आदि है। यहां पर रात के वक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

वर्जन

गंगा पार रेती में अस्थाई टेंट लगाने की तैयारी हुई है। पर्यटन को धार देने के लिए टूरिज्म पैकेज आदि की भी घोषणा की जाएगी ताकि यहां पर्यटक आएं.

-ईशा दुहन, उपाध्यक्ष, वीडीए

Posted By: Inextlive