इतिहास विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शोध कोर्स वर्क की कक्षाओं का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। आनंद कुमार त्यागी ने किया। कुलपति का स्वागत इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष एवं निदेशक गंगापुर कैंपस प्रो। योगेंद्र सिंह ने किया। वीसी ने कहा कि इतिहास हमें प्रेरणा और शक्ति देता है। शोध कार्य एक स्वतंत्रता संग्राम के समान है जो मानव सभ्यता को एक सीख देता है। उन्होंने बताया कि एक शोधार्थी को विवेचनात्मक, विश्लेषणात्मक एवं तर्कसंगत अध्ययन करने के गुण होने चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन विभाग की डॉ कुमारी आर्यन तथा संचालन डॉ अंजना वर्मा ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो। निरंजन सहाय भी उपस्थित रहे। यह जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ नवरत्न सिंह ने दी।

Posted By: Inextlive